
माही की गूंज, थांदला।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन पदस्थ होने के बाद पहली बार ग्रामीणों ओर प्रेस से रूबरू हुए। पुलिस अधीक्षक का दावा है की वे तीन-चार मर्तबा थांदला आ चुके है। तीन दिन पूर्व ही रात्रि गस्त में नगर में आए थे, किंतु थाना स्टाफ को भी खबर नही थी इसकी। उस से पूर्व फरार, वारंटीयो की धर पकड़ में आए थे। एसपी अगम जैन ने पत्रकारों से मुलाकात करते ही थाना परिसर में यह बात कही।
एसपी ने बताया कि, नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस को जिले में बड़ी सफलता मिली है। विदेशी मदिरा के साथ देशी और अवेध रूप से बनाई जाने वाली ताड़ी के साथ ही जिले में बड़ी मात्रा में गांजा पौधो की धर पकड़ की है। एसपी ने नगर के बेतरतीब यातायात व्यवस्था सुधार और नगर के बंद पड़े सीसी टीवी कैमरे शीघ्र चालू करने के निर्देश एसडिओपी रविन्द्र राठी को दिए।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जैन ने कहा कि, अपराधो पर अंकुश लगाना पुलिस की प्राथमिकता है। वर्तमान में पूरे जिले में संपति संबंधी अपराधो की रोकथाम के पूरे प्रयास किए जा रहे है। साथ ही सोशल पुलिसिंग के माध्यम से जिले के थानों, चोकियो में चलने वाली भांजगढ़ी प्रथा पर भी अंकुश लगाएंगे। जिले के किशोर, युवाओं में फेल रही नशावृत्ति व हत्या, आत्महत्या को ले कर कहा कि हमारे मुखबिर इस पर कार्य कर रहे है। अवेध शराब के मामले में भी अब जब्त शराब के हेलोग्रान के आधार पर संबंधित दुकान और उसके ठेकेदार को भी वाहन चालक, मालिक के साथ मुलजिम बनाया जाएगा। इस से पूर्व पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के पंच, सरपंचों, तड़वी, कोटवारो को पेसा एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए छोटे हल्के अपराधो का निपटान ग्राम सभाओं में ही करने का आग्रह करते हुए पुलिस का सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी कोशल्या चौहान व पुलिस थाना स्टाफ मौजूद था।