माही की गूंज, पेटलावद।
जबलपुर में स्कूल गेम्स राज्य स्तरीय अंडर 19 सीजन बाल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें जनजाति कार्य विभाग की टीम ने दुसरा स्थान प्राप्त किया। टीम ने कोच नरेश पुरोहित व कप्तान दिव्यांशी चौधरी के नेतृत्व में लीग मैचों में जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन को हराकर सेमीफाइनल में रीवा संभाग को परास्त किया। हालांकि फायनल में भोपाल के हाथों पराजित हुए और प्रतियोगिता में दुसरा स्थान प्राप्त किया। पुरी टीम के सभी खिलाड़ियों ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया। टीम में दिव्यांशी चौधरी, अंजु मेड़ा, रिंकू मेड़ा और सीमा अजनार ने दमदार प्रदर्शन किया। टीम की आधे से ज्यादा खिलाड़ी झाबुआ जिले से हैं। टीम की इस उपलब्धि पर सहायक आयुक्त गणेश भाभर, जिला खेल अधिकारी कुलदीप धबाई ने बधाई प्रेषित की।
इस टीम की कप्तान दिव्यांशी महेंद्र चौधरी जिसने अपने दमदार आल राउंडर प्रर्दशन से प्रतियोगिता में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के रुप में उभर कर सामने आई और चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। उन्हे टूर्नामेंट की वुमन ऑफ द टूर्नामेंट चूना गया, साथ ही राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भी खेलने की उपलब्धि हासिल की। दिव्यान्शी पूर्व मे भी मध्य प्रदेश की टीम में चुनी गई थी और राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई थीं उसमें सहभागिता हासिल की थी। अभी दिव्यांशी राष्ट्रीय स्तर की प्रदेश की महिला क्रिकेट एकेडमी में कोच अरुण सिंह से कोचिंग ले रही है कोच अरुण सिंह जो की नमन ओझा के भी कोच रहे हैं। दिव्यांशी की कोचिंग व रहना खाना व शिक्षा का खर्च मध्य प्रदेश शासन उठा रहा है।
ऐसा रहा देवांशी का प्रतियोगिता में प्रदर्शन
पहले मैच में जबलपुर के विरुद्ध जीत मिली, जिसमे 2 ओवर में 8 रन दिए व बैटिंग से 18 रन नाबाद बनाए।
दुसरे मैच में ग्वालियर के विरुद्ध जीत मिली, जिसमे 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया व बैटिंग से 57 रन नाबाद बनाए।
तीसरे मैच में उक्जैन के विरुद्ध जीत मिली, जिसमे 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हांसिल किए।
चौथे मैच सेमीफाइनल में रीवा के विरुद्ध जीत मिली, जिसमे 3 ओवर में 15 रन दिए व बैटिंग से 40 रन नाबाद बनाए।
पांचवे मैच फ़ाइनल ने भोपाल से हार मिली, जिसमे 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए व बैटिंग मे 10 रन बनाए।
पुरी सीरीज के चार मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 125 रन तीन बार नाबाद रहते हुए बनाएं। वहीं बॉलिंग से 13 ओवर में 60 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।