माही की गूंज, थांदला।
श्री श्रीसाहित्य सभा इंदौर द्वारा चकोर चतुर्वेदी के संयोजन एवं संचालन में आयोजित दीपावली मिलन एवं विराट कवि सम्मेलन, थांदला जिला झाबुआ के सुविख्यात कवि सरफ़राज़ भारतीय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें इंदौर के कवियों के साथ ही अन्य स्थानों से आमंत्रित कवियों ने अपने काव्यपाठ से श्रोताओं को चार घंटे तक रस विभोर किया। प्रमुख कवियों में आतिश इंदौरी, गोविन्द, अज़ीम देवासी, गुलरेज़ अली, अकबर देवासी, संतोष त्रिपाठी, डाक्टर कृष्णा जोशी, उदय एवं मालवी निमाड़ी कवियों ने सहभागिता की। थांदला के कवि सरफ़राज़ भारतीय ने राष्ट्र भक्ति गीतों एवं हास्य व्यंग्य पैरोडी के माध्यम से कवि सम्मेलन को शिखर तक पहुंचाया।
कवि भारतीय का केसरिया रुपट्टा और मोतिया माला पहनाकर एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। सर्वविदित है कि, सरफ़राज़ भारतीय ने विगत चालीस वर्षो से प्रदेश के कई राज्यों में अपने काव्य की पताका फहराकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने नगर थांदला जिला झाबुआ और प्रदेश में गौरव बढ़ाया है।