माही की गूंज, काकनवानी।
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी टीआई हीरू सिंह रावत ने हेलमेट अनिवार्यता को लेकर अपनी टीम के साथ काकनवानी बाजार में स्थित मोटरसाइकिल शोरूम पर सभी को समझाइश दी कि, टू व्हीलर पर हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए। साथ ही शोरूम मालिक को भी बताया गया कि, वह सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। बस स्टैंड पर आम जनता को भी हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर समझाइश दी गई। जिनके पास हेलमेट नहीं थे उन्हें शोरूम के बाहर लगी दुकान से हेलमेट भी खरीदवाएं गए।
बनाए गए चालान
थांदला-लिमडी मार्ग पर सर्चिंग के दौरान वाहनों की चेकिंग कर जिन टू व्हीलर वालों के पास हेलमेट नहीं थे उन्हें रुकवा कर समझाइश दी गई की हेलमेट लगाना अनिवार्य है। आगे से हेलमेट लगाकर ही वाहन चलावे एवं जिनके पास हेलमेट थे लेकिन लगाकर नहीं चल रहे थे उन पर मोटर एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई भी की गई।