माही की गूंज, थांदला।
नगर से 3 किलोमिटर दुर खेडापती हनुमान मंदिर पर चौरों ने भगवान का चांदी का 800 ग्राम वजनी मुकुट और दान पात्र चुरा लिया। मंदिर पुजारी रायसिंह वसावा ने बताया कि, सात-आठ लोग चार पहिया वाहन से आये और हमको कमरे में बंद कर दिया और चांदी का मुकुट और दान पात्र चुरा ले गए।
वहीं रुंडीपाड़ा स्थित मुस्लिम समाज की दरगाह पर असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। हजरत गेबन सैय्यद (र.म.अ) की दरगाह पर असामाजिक तत्वों द्वारा 3 अक्टूबर की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दरगाह परिसर में बल्ब, लाइट (झालर), वायर व दरगाह परिसर में बने मुजावर कक्ष का ताला तोड़कर अंदर रखे सामान को तितर-बितर कर लाइट, बल्ब, वायर आदि सामान चोरी कर ले गए हैं। सुबह मुस्लिम समाजजन फातिहा पढ़ने के लिए दरगाह पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
थांदला एसडीओपी रविंद्र सिंह राठी व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान मौके पर पहुंचे व मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि, मंदिर और दरगाह पर असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा और आगे ऐसी घटना न हो इसलिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।