माही की गूंज, थांदला।
वार्ड क्रमांक 1 मे धापु वसूनिया का लगातार जनसंपर्क चल रहा है व मतदाताओ से रूबरू हो रही हैं। चुनावी माहौल में वार्ड क्रमांक 1 मे बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां एक और कांग्रेस ने समुसु कटारा को अपना उम्मीदवार बनाया है वही भाजपा ने अपनी ही पार्टी के जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व. गोरसिह वसुनिया की पत्नी धापु वसुनिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। धापु वसुनिया अपने पूरे दम खम से प्रचार करने में डटी हुई है। वहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी दिपीका चौहान और निर्दलीय निर्मला मगन भाबर भी मैदान में है।
बात करे जनता तक अपनी बात पहुंचाने की तो पूरे वार्ड में सबसे चर्चित चेहरा धापु वसुनिया का है। अपने पति से राजनीति के गुर सिख कर धार्मिक कार्यों में रूचि रखने वाली महिला है। जिसने वार्ड वासियों से जीवंत संपर्क बनाए रखा है वार्ड के प्रत्येक घर तक उनकी पहुंच है एक-एक मतदाता उन्हें अच्छी तरह से जानता है वह भी प्रत्येक मतदाता को नाम एवं चेहरे से जानते हैं। वही पिछले पूरे 5 वर्ष तक उन्होंने वार्ड वासियों के छोटे-मोटे हर तरीके के काम भी करवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि भाजपा की यह महिला नैत्रि अपने वार्ड वासियों का दिल जीत कर भारी बहुमत से विजई होगी या नही। जिनके पति भाजपा के आधार स्तंभ रहे है। उनका इस क्षेत्र से बरसों पुराना नाता है। जनता भी उनका पिछला कार्यकाल देख चुकी है उसी आधार पर उन्हें वोट करेगी। इसके अलावा इस चुनाव में थांदला नगर परिषद में अध्यक्ष का पद भी आदिवासी महिला का है वार्ड वासी धापु वसुनिया को भारी बहुमत से विजयी बनाते हैं तो अध्यक्ष की दावेदारी भी कर सकती है।