माही की गूंज, थांदला।
प्रदेश के 18 जिलों में 46 नगरीय निकायों में चुनाव 27 सितंबर में होंगे। इन जिलों में अभी चुनाव नहीं हुए थे, क्योंकि इन नगर निकायों का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। राज्य निर्वाचन आयोग ने 46 नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।
नगरी निकाय चुनाव की आचार संहिता केवल संबंधित नगरी निकाय क्षेत्र तक सीमित रहेगी इस चुनाव में 814 वार्ड में चुनाव होगा। इनमें कुल 1212 मतदान केंद्र है। कुल मतदाता 8 लाख 42 हज़ार 515 है नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता केवल संबंधित नगरी निकाय क्षेत्र तक सीमित रहेगी।
झाबुआ जिले में झाबुआ नगर पालिका (कुल 18 वार्ड) थांदला नगर परिषद (कुल 15), पेटलावद नगर परिषद (कुल 15 वार्ड), राणापुर नगर परिषद (कुल 15 वार्ड) में चुनाव होना है।
ऐसा रहेगा चुनाव कार्यक्रम
- 5 से 12 सितंबर तक नामांकन फार्म दाखिल कर सकेंगे।
- 13 सितंबर को नामांकन फार्म की जांच होगी।
- 15 सितंबर तक फार्म वापस ले सकेंगे।
- 15 सितंबर को नाम वापसी के बाद बजे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
- 27 सितंबर को मतदान होगा।
- 30 सितंबर को मतगणना के साथ चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।