माही की गूंज, मेघनगर।
नगर में आगामी माह में आने वाले त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित गई। जिसमें मेघनगर एसडीएम और टीआई तूरसिंह डावर मौजूद रहे। बैठक में नगर के नागरिकगण, पत्रकारगण, समाजसेवी उपस्थित रहे। एसडीएम ने सामाजिक समरसता का भाव प्रकट करते हुए सभी जाति, धर्म, समाज को प्रेम से त्योहार मनाने का आग्रह किया। शांति समिति की बैठक में मेघनगर के टीआई तूरसिंह डावर ने जाति, धर्म, समाज एवं मानव धर्म सर्वोपरि से अपनी बातों को शुरुआत की और सभी को शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने का आग्रह किया।