माही की गूंज, मेघनगर।
सकल जैन श्री संघ ने एकत्रित होकर संपूर्ण नगर में आज सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें महावीर स्वामी के जयकारों के साथ सभी एक जैसी वेशभूषा में नगर में निकले। प्रभात फेरी महावीर भवन से थांदला चौराहा, दशहरा मैदान, भंडारी चौराहा, आजाद चौक होते हुए महावीर भवन स्थानक में सभा का रूप ले लिया। यहां प्रभात फेरी में शांति सुमती नाथ जैन मंदिर में संपूर्ण समाज ने भगवान के दर्शन किए और भगवान की आरती उतारी गई। यहां से सकल जैन श्री संघ रेलवे स्टेशन स्थित गौड़ी जी पारसनाथ भगवान मंदिर पर पहुंचा वहां पर भगवान की आरती उतारी गई। इसके पश्चात ज्ञान मंदिर में स्थित गुरुदेव श्री राजेंद्र सूरी जी महाराज साहब के दर्शन कर आरती के पश्चात महावीर भवन पर पहुंचे। बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति दी, कोई महावीर स्वामी बन कर आया कोई चंदनबाला कोई धन्ना सेठ अनेक वेशभूषा में बच्चे महावीर भवन पर आए। उक्त आयोजन में बच्चो के उत्साहवर्धन के लिए बच्चों को भेंट भी प्रदान की। यशवंत बाफना, सूरेश चंद्र पूरणमल जैन, प्रकाश भंडारी, रजत कावड़िया, अंकित पोरवाल, कुंवाड साहब, अशोक छाजेड़, विमल जैन आदि ने भगवान महावीर स्वामी के बारे में इस धर्म सभा में बताया। इसके पश्चात समाज में प्रभावना वितरित की गई। महावीर जन्म कल्याणक के दिवस पर सुरेशचंद्र जैन, रिंकू जैन, जैकी जैन की तरफ से स्वामी वात्सल्य का लाभ लिया गया और सभी को वनेश्वर मारुति नंदन फुट तलाब पर कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।