माही की गूंज, मेघनगर।
नगर में आज सुबह 6 बजे हाथ में भगवा ध्वज लिए नगर के प्रमुख मार्गो बस स्टैंड, आजाद चौक, भंडारी चौराहा, साईं चौराहा आदि जगह घूमते हुए जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम के जय घोष के साथ प्रभात फेरी निकली गई। आज हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र और झूलेलाल जयंती होने पर मेघनगर में प्रातः काल युवा, बड़े, बुजुर्ग सभी ने मिलकर प्रभात फेरी नगर में निकाली। प्रभात फेरी का समापन नगर के प्राचीन शंकर मंदिर किया गया। इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शाम साढ़े 7 बजे श्री कांटे वाले खेड़ापति हनुमान मंदिर पर महाआरती कर 151 दीपक लगाए जाएंगे।