माही की गूंज, मेघनगर/ रम्भापुर।
पत्रकार संघ रंभापुर व ग्राम मित्र मंडल के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी उत्तरायण महोत्सव व राष्टीय युवा सप्ताह के अंतर्गत विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन बडा राम मंदिर परिसर में रखा गया है। उक्त कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, उतरपदेश, राजस्थान सहित मध्यप्रदेश व क्षेत्र के मालवांचल के कवि काव्य पाठ करेंगे। उक्त आयोजन पूर्ण प्रशासन की गाईडलाईन अनुसार कोराना प्रोटोकाल के तहत होगा। निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व 7 बजे 16 जनवरी रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन का उद्देश्य कोराना काल में लंबे समय से निराशा व तनावपूर्ण माहोल में जी रहें लोगों में लाफ्टर हास्य कविता के जरिए नव उत्साह पैदा करना व देशभक्ति सद्भाव हास-परिहास, गीत-ग़ज़ल, जुगलबंदी से मनोरंजन करना है।
आयोजन समिति के संयोजक भुपेन्द्र बरमण्डलिया, पंकज रांका, अभय जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि, ख्याति प्राप्त कवियों में संचालन अशोक भाटी अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग कवि उज्जैन करेंगे। श्रीभाटी देश ही नहीं अपितु अमेरिका, दुबई, नेपाल, आस्ट्रेलिया में कविता पाठ करचुके है। एकता भारती युवा कवियित्री श्रृंगार रस पीलीभीत उत्तर प्रदेश व ख्याति प्राप्त शायरा उर्दू अदब मुशायरे में सात-आठ देश अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया, आदुबई, कैलीफोर्निया, बांग्लादेश आदि देशों में काव्य पाठ कर चुकी भी शिरक़त कर रही है। लाफ्टर किंग सुनील व्यास कांकरोली व हास्य लाफ्टर के जादूगर मुन्ना बैटरी सहित, धीरज शर्मा देशी तड़का मालवी, कवि मांडव पंकज अंगार वीर रस के राष्ट्रीय कवि ललितपुर, सुश्री कोमल नाजुक श्रृंगार रस की अद्भुत कवियित्री काव्य पाठ करेंगे। आयोजन के सुतधार राष्ट्रीय ओजस्वी कवि निसार पठान रंभापुरी गांव ही नहीं क्षेत्र की शान युवा प्रताप पुरस्कार व क्षेत्रीय मैथिली शरणं गुप्त पुरस्कार प्राप्त कवि रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने की अपील गांव के आयोजन समिति के वरिष्ठ डॉक्टर बसंत सिंह खतेडिया, नवल सिंह नायक, कमलेश दातला, भारत सिंह सांकला, राजमल पडियार, लक्ष्मण राव जोशी, प्रवीण कठोटा, अब्दुल कादर, भूरू भाई, संयोजन समिति के कोषाध्यक्ष डाक्टर हितेंद्र खतेडिया, उपाध्यक्ष दशरथ सिंह कट्टा, सचिव सुनील डाबी सहित सरपंच बाबू भाई गणावा आदि ने की है। आयोजन के दौरान कवियों सहित कोराना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांव के चिकित्सकों को भी अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मानित किया जाएगा, आयोजन में जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के अधिकारी, समाजसेवी, उद्योगपति, वरिष्ठ पत्रकार बतोर विशिष्ट अतिथि रहेंगे।