माही की गूंज, मेघनगर।
मालव शिरोमणि पूज्य मूनिराज पियूष चंद्र विजय जी महाराज साहब मुनि, श्री जिनचंद्र विजय जी महाराज साहब, जनकचंद्र विजय जी महाराज साहब के मुखारविंद से मांगलिक श्रवण करने के पश्चात निःशुल्क स्नेह सर्वरोग निदान जाँच शिविर का शुभारंभ हुआ। स्वर्गीय श्रीमती सज्जन बाई वागरेचा व मिश्रीमल वागरेचा की पुण्य स्मृति एवंं रोटरी क्ललब अपना के माध्यम से आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के 50 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम द्वारा चिकित्सक शिविर में नि:शुल्क सेवाएं दी गई। शिविर का आयोजन मेघनगर में स्थित महावीर भवन में किया गया।
पंकज वागरेचा बताया कि, शिविर की सारी तैयारियां संपूर्ण रुप से रोटरी क्लब अपना के सदस्यों के मार्गदर्शन में की गई। शिविर में में सुपर स्पेशलिटी विशेषज्ञ डॉक्टर ने अपनी सेवाएं नि:शुल्क दी। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, आर्थोपेडिक हड्डी रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, कैंसर विशेषज्ञ, पेट में लीवर रोग विशेषज्ञ, किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, सर्जन एमडी स्त्री रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजिस्ट, गैस्ट्रोलॉजिस्ट, हर्दय रोग, दंत चिकित्सक विशेषज्ञ, मानसिक रोग, शिशु रोग विशेषज्ञ आदि समस्त प्रकार के विशेषज्ञों की रोगियों को नि:शुल्क परामर्श उपचार दवाई जांच शिविर में दी गई। ऑपरेशन वाले मरीज को उज्जैन लेे जाने, लाने, भोजन, रहने एवं यातायात की सुविधा के साथ समस्त जांचे, उपचार, ऑपरेशन व समस्त दवाई नि:शुल्क रखी गई है।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, विनोद बाफना, सुमित मुथा, राजेश भंडारी, किशोर नायक, संजय काठी, राजू, रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरा, प्रकाश भंडारी, रुपेश खंडेलवाल, मधु खंडेलवाल, अमित भंडारी, चेतन झामर, पिंटू भंडारी, नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
उक्त शिविर में बड़ी तादाद में लोग पहुँचे और इस नि:शुल्क शिविर में 2 हजार 346 लोगो ने पंजीयन करवाया जिनका उपचार नि:शुल्क किया गया। शिविर में सभी प्रकार रोगों के 144 मरीजो को चयनित कर ऑपरेशन के लिए शिविर के दिन ही ऑपरेशन के लिए उज्जैन के ऑडी गार्डी हॉस्पिटल में भेजा गया। समापन कार्यक्रम के दौरान सेवा से जुड़े रोटरी सदस्यों एवं अधक सेवा दे रहे कार्यकर्ताओ का वागरेचा परिवार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समापन कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापति, पूर्व जिला भाजपा महामंत्री प्रफुल गादिया उपस्थित थे।
नगर के बोहरा समाज, पत्रकार संघ एवं कई सामाजिक संगठन ने इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए शाम तक अपनी सेवाएं प्रदान की। इस कार्यक्रम में वागरेचा परिवार के हंसमुख वागरेचा, स्नेहलता वागरेचा, पंकज वागरेचा, निलेश वागरेचा के अनूठे आयोजन में रोटरी क्लब अध्यक्ष निलेश भानपुरीया एवं सदस्य के मार्गदर्शन ने महती भूमिका निभाई।