Contact Info
मेघनगर व मदरानी भाजपा मंडल की कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

माही की गूंज, मेघनगर।
मेघनगर मण्डल कार्यसमिति में मुख्य वक्ता पूर्व जिला महामंत्री प्रफुल गादिया, जिला महामंत्री गौरव खण्डेलवाल, मेघनगर मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, मदरानी मण्डल कार्यसमिति में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता, मदरानी मंडल अध्यक्ष सेवा डामोर की उपस्थित में दोनों मंडलो की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई। दोनों ही जगह कार्यसमिति में सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दिप प्रज्वलन और वन्दे मातरम गीत के साथ सीडीएस स्व. विपिन रावत व समस्त शहीदों को श्रधांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ताओ ने कहा कि, सभी पार्टी कार्यकर्ताओ को आपस में मिलकर कार्य करना है और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन मण्डल उपाध्यक्ष बन्टी सिसोदिया ने किया। टीकाकरण धन्यवाद प्रस्ताव पर कमलेश मचार ने वाचन किया। जनजाति गौरव दिवस का प्रस्ताव वाचन रसिया पारगी ने किया। कार्यसमिति में मेघनगर मंडल के महामंत्री रुपसिंह भूरिया, पंकज गुजर, मण्डल उपाध्यक्ष बसु डामोर, राजू डामोर, फारुख शेरानी, बाबू मचार, वलु भूरिया, शांति सौलंकी, दिपमाला बामनिया, नेहा जैन, मण्डल मीडिया प्रभारी दशरथ सिंह कट्ठा आदि उपस्थित थे। वही मदरानी मण्डल में मण्डल महामंत्री राजेश चरपोटा, दशरथ घोती, मिडिया प्रभारी निलेश कटारा, उपाध्यक्ष नटवर मेवाड़ा, युवा नेता कैलाश सेहलोत, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रसूल भूरिया, अजजा मोर्चा जिला मंत्री पांगला चारेल, रुमाल डामोर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भगतसिह डामोर, रमसु भूरिया, पनालाल झाड़, सुकराम मेड़ा, सोमेश भूरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेघनगर मण्डल में सुमित जैन ने किया तो मदरानी मण्डल में युवा नेता कैलाश सेहलोत ने किया। कार्यसमिति की बैठक का आभार भाविक बारोट ने माना।