Contact Info
नगरवासियों ने थाने पर एकत्रित होकर कानून व्यवस्था का दुरुपयोग न हो के खिलाफ दिया ज्ञापन
माही की गूंज, मेघनगर।
विगत दिनों दिनांक 9 अक्टूबर को मेघनगर के ईट व्यवसाई मोहन प्रजापति का विवाद ग्राम छोटा घोषल्या के रतन भूरिया से हुआ था। पुलिस अनुसार, विवाद उपरांत दोनों पक्ष थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने आए, जिसका प्रकरण दोनों पक्ष पर समान धाराओं में दर्ज किया गया और विवेचना में है।
आज नगर के सैकड़ों नागरिकों ने एकत्रित होकर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि, उक्त विवाद को राजनीतिक रूप देते हुए एक संगठन विशेष द्वारा कानून का दुरुपयोग करवाने के लिए कथित रूप से प्रयास किया जा रहा हैं और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है कि, मोहन प्रजापत के विरुद्ध एसटी-एससी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाए।
सूत्रों अनुसार, उक्त प्रकरण में धारा बडवाने के संबंध में संगठन विशेष द्वारा थाने पर धरना भी दिया गया है जो कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध एवं बिना अनुमति का धरना देना अपराध बनता है। ज्ञापन में उक्त संगठन के पदाधिकारी के विरुद्ध अपराध दर्ज किए जाने का भी निवेदन किया गया।