Contact Info
रेल्वे कॉलोनी को बनाया चोरो ने निशाना



बन्द पड़े पांच घरों के ताले तोड़े कर ले गए लाखो का माल
माही की गूंज, बामनिया।
बीती रात चोरों ने बामनिया की रेल्वे कॉलोनी में बन्द पड़े 5 घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरी ने घरो के ताले तोड़ दिए और घरों में रखा सामान तीतर-बितर कर दिया ओर नगदी व महँगा सामना चुरा कर ले गए। हालांकि ज्यादातर मकानों में चोरो के हाथ क्या लगा है इसकी जानकारी नही मिली, लेकिन एक रेल्वे कर्मचारी रमिला बहादुर डामोर के घर मे रखे 2 लाख 80 हजार रुपए चोर ले भागे। उन्होंने बताया कि, यह पैसा वाहन लाने के लिए लोन पर लिया था। वहीं अन्य घरों में भी चोर कीमती चीजों पर चोर हाथ साफ कर गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया और मामले की जांच कर रही है। रेल्वे क्वार्टर में इस प्रकार को चोरी की घटना होना कही न कही रेल्वे पुलिस और ग्राम की पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल खड़े कर रही हैं।