Contact Info
मुक्तिधाम जीर्णोद्धार का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर व एसपी
माही की गूंज, मेघनगर
नगर परिषद मेघनगर द्वारा स्थानीय मुक्तिधाम पर वर्तमान में जीर्णोद्धार का कार्य नगरीय निकाय एवं जनसहयोग से किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पर पर्याप्त मात्रा में लकडी रखने के लिए अतिरिक्त कक्ष व शवदाह के लिए नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है। आगामी कार्य योजना में बाउंड्रीवाल एवं पौधरोपण कर बगीचे का निर्माण एवं पानी के लिए बोरवेल की व्यवस्था प्रस्तावित कि गई है।
आज कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा यहां की स्थिति का जायजा लिया एवं वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लक्ष्मीनारायण गर्ग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी विकास डावर, नायब तहसीलदार अजय चौहान आदि उपस्थित थे।