Contact Info
एसडीएम श्री गर्ग ने लॉकडाउन सम्बंधित व्यापारियों के साथ कि बैठक
माही की गूंज, मेघनगर
बढ़ते कोरोना के केस एवं महामारी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति में लिए गए कर्फ्यू (लॉकडाउन) के निर्णय अनुसार, मेघनगर में एसडीम एलएन गर्ग ने सभी व्यापारियों के साथ पुलिस थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की। उक्त बैठक में तहसीलदार हर्ष बुरहानी, सीएमओ नगर परिषद, जनपद पंचायत से श्री रावत, टीआई कैलाश चौहान के साथ मेघनगर के सभी व्यापारी, पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में सभी व्यापारियों ने लॉकडाउन का समर्थन किया।
बैठक में एसडीएम गर्ग ने बताया कि, उक्त अवधि में सब्ज़ी, फ़ल आदि चलित ठेले के माध्यम से एवं दूध सांची पॉइंट व अमूल पॉइंट पर निर्धारित स्थान से मिलेगा, जिसका समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। स्वास्थ्य सेवाएं, हॉस्पिटल, स्कूल में जाने वाले परीक्षार्थी, कर्मचारियों, पेट्रोल पंप एवं कोविड-19 के वैक्सीन लगवाने वालो को लॉकडाउन में छूट रहेगी।
बता दे कि, उक कर्फ्यू (लॉकडाउन) 16 अप्रेल शाम 6 बजे से 26 अप्रेल सुबह 6 बजे तक लगाया गया है।