Contact Info
भगोरिया, होली त्यौहार को देखते हुए थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
माही की गूंज, मेघनगर
आगामी भगोरिया, होली, शीतला सातम, दशा माता आदि त्योहारों के मद्देनजर मेघनगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, शांतिपूर्ण त्यौहार का आनंद लें एवं अच्छे से त्यौहार हो इसलिए बैठक की गई। बैठक में एसडीएम एलएन गर्ग, एसडीओपी मनोहर गवली, टीआई चौहान, नगर परिषद सीएमओ विकास डावर, रोटरी क्लब अपना से भरत मिस्त्री, नगर से हरिराम गिरधाणी, नगर सुरक्षा समिति से अनोखी लाल प्रजापत, राजेंद्र सोनगरा, निलेश भानपुरा, दशरथ कठा, भूपेन बरमंडलीया, जयेश जैन, अनूप भंडारी, गौरव अहीर, रसिया पारगी, अरुण ओहरी, अब्दुल्ला फारुख शेरानी व नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।