माही की गूंज, मेघनगर
जिनशासन गौरवआचार्य भगवन पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनिजी मा. सा का 89 वा जन्म जयंती दिवस आज हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया। गुरुदेव के जन्म जयंती के अवसर पर मेघनगर के बस स्टेशन पर 11 बजे से 3 बजे अणु प्रसादी का आयोजन किया गया, सभी अणु भक्तों ने बस स्टेशन पर टेंट लगाकर स्टॉल सजाकर सभी यात्रीयों को अणु प्रसादी वितरण की। गुरुदेव की जन्म जयंती के अवसर पर सभी में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठजन एवं नवयुवक महिला मंडल, बालक मंडल, बालिका मंडल सभी उपस्थित रहे एवं सभी ने मिलकर उत्साह पूर्वक जन्म जयंती महोत्सव मनाया व अपनी सेवाएं दी।