माही की गूंज, मेघनगर
नगर परिषद मेघनगर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 पर स्कूली बच्चो के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बाफना पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, चित्रकला एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम आहना मोटवानी कक्षा 9 वी एवं दूसरे स्थान पर छवि परिहार कक्षा 9 वी की रही, तात्कालिक भाषण में प्रथम परी कट्ठा कक्षा 9 वी एवं दूसरे स्थान पर मिताली कटोटा कक्षा 10 वी रही, निबंध लेखन में प्रथम जतिन काग कक्षा 10 वी एवम द्वितीय शिवानी डांगर कक्षा 9 वी रही। प्रतियोगिता के आयोजन में संस्था के शिक्षकगण दीपक भोई, रवि राठौड़, श्रीमती सुष्मिता आचार्य एवं सुरेन नायक का योगदान रहा। प्रतियोगिता में बच्चो की भागीदारी पर बच्चो को प्राचार्य डॉ आशुतोष व्यास एवं डायरेक्टर विनीत बाफना ने बधाई दी एवं आयोजन के सूत्रधार एवं मार्गदर्शक रहे नगर परिषद के सभी अधिकारियों का धन्यवाद प्रस्तुत किया।