माही की गूंज, मेघनगर
मध्य प्रदेश सहकारीता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आह्वान पर नगर की सहकारी सोसायटी मर्यादित की दुकान के आगे मेघनगर संघ के सभी सेल्समैन अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बेठे है। इनकी मांगे यह है कि, सरकारी समिति के प्रबंधक सभी सेल्समैन, लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, चैकीदार, सहायक प्रबंधक को सहकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, सरकारी कर्मचारी की तरह इन्हें भी वेतन, भत्ता जैसी अन्य सुविधाएं दी जाए, सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली में शासन द्वारा जो राशन में कटौती की गई उन्हें पुनः आवंटन किया जाए एवं शासन द्वारा जिन-जिन कर्मचारियों पर जो मामले दर्ज किए गए हैं उन्हें वापिस लिए जाए एवं आदेश जारी किया जाए, संस्था को पीडीएस का कमीशन काफी समय से नहीं दीया गया जिसका भुगतान किया जाए। संघ का कहना है कि, यदि हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है तो हम तहसील, जिले व प्रदेश के सारे कर्मचारी भोपाल जाकर मुख्यमंत्री निवास स्थान का घेराव करेंगे एवं आंदोलन करेंगे साथ ही सारे कर्मचारी अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।