एसबीआई बैक मेघनगर ने कियोस्क सेंटर का किया शुभारंभ
माही की गूंज, मेघनगर
ग्राम अगराल में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मेघनगर द्वारा एसबीआई कियोस्क बैंकिंग सुविधा सेंटर का शुभारंभ किया गया। इसके संचालक अमित गुर्जर (सीएसपी) रहेगे। इस क्षेत्र में कियोस्क बैंकिंग को शुरू करने की लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। इस मांग को एसबीआई बैंक द्वारा पूरा करने पर उपस्थित ग्रामीण जनों ने ख़ुशी जाहिर करी और बैंक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपशाखा प्रबंधक व फिल्ड ऑफिसर आशीष झारीया ने ग्रामीणजनों को कियोस्क बैंकिंग से मिलने वाली सुविधाओं एवं वित्तीय साक्षरता की जानकारी सहित डिजिटल बैंकिंग के फायदे भी बताए। इसके अलावा ग्रामीणों से कियोस्क बैंकिंग शाखा का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया एवं कियोस्क पर खोले जाने वाले खातो पर लेन-देन आदि के बारे में विस्तार से बताया।