
नेचरल गोल्ड के मालिक पर प्रकरण दर्ज, आरोपियों को न्यायालय ने भेजा जेल
माही की गूंज, थांदला
प्रशासन नागरिक आपूर्ति निगम ने पिछले 2 दिनों से नेचरल गोल्ड थांदला का निरीक्षण किया था, शायद उसमें अनियमित्ता पाई गई, इसके तार परिवहनकर्ता से जुड़े हो सकते हैं, उसको देखते हुए आज अलसुबह नेचरल गोल्ड के 9 पार्टनर को उनके घर से सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ का हवाला देकर उन्हें थाने पर लाया गया, बता दे कि, फरियादी एसडीम थांदला की रिपोर्ट पर इन्हें गिरफ्तार किया गया और इन पर आईपीसी की धारा 409 और 420 लगाई है। पूरे मामले को पप्पू सेठ से जोड़ कर देखा जा रहा है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई होने की जानकारी मिल रही है ।
फर्म नेचुरल गोल्ड पल्स एंड फ्लोर मिल के प्रबंधकों के द्वारा फर्जी तरीके से विधि विरुद्ध गेहूं एवं चना क्रय करना कम स्टॉक रखना पाया गया। थांदला पुलिस द्वारा आज अभियुक्तगण अली हुसैन पिता गुलाम अली बोहरा, मोहम्मदी पिता अब्बास बोहरा ,मुस्तनसीर पिता अलीहुसैन ,संजय पिता चंपालाल जैन, हुजेफा पिता अली हुसैन बोहरा रजनीकांत पिता रूपचंद जैन, श्रेणिक पिता कनकमल गादिया निवासी गण थांदला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्तगण को जिला जेल झाबुआ भेजा।