माही की गूंज, खवासा
आज शासकीय माध्यमिक विद्यालय भामल में सहायक शिक्षक का विदाई समारोह विद्यार्थी ग्रामीणों के साथ गांव के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति के साथ स्टाफ द्वारा दिया गया। शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक जालूसिंग मैड़ा की अर्धवार्षिक आयु पूर्ण होने पर आयोजित विदाई समारोह में शिक्षक का शाल श्रीफल से सम्मान कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। सेवानिवृत शिक्षक ने विद्यार्थी व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, शासकीय शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से ज्यादा बेहतर परिणाम देते हैं, उन्होंने कहा कि, सरकारी स्कूल के बच्चे और माता-पिता यदि नियमित अभ्यास गृह कार्य और अनुशासन पर ध्यान दे तो सबसे बेहतर परिणाम लगातार बने रहेंगे अंत में शिक्षक मेडा ने आगे भी शाला के विद्यार्थियों के लिए हर संभव सहयोग के लिए आस्वस्थ किया है।
इस अवसर पर उपस्थित खवासा बालक संकुल के प्राचार्य योगेश मोदी, जन शिक्षक रामसिंह सोलंकी, रामचंद्र भूरिया, मिडिल स्कूल के प्राचार्य वरसिंग कटारा, पुष्पेंद्र राठोर, रमेश डिंडोर, शंकर कटारा, भामल हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मकनसिंग निनामा के साथ अन्य स्टाफ के साथ गणमान्य नागरिक जिसमें खवासा के भां.ज.पा मण्डल के महामंत्री कमल चावड़ा केशव सोलंकी, मुन्ना कटारा गंगा प्रसाद डामर आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक राम सिंह सोलंकी ने किया अंत में आभार मिडिल स्कूल भामल के प्राचार्य वरसिँह कटारा ने माना।