माही की गूंज, करवड़।
पुलिस चौकी करवड़ के अंतर्गत ग्राम घूंघरी में स्थित मेला ग्राउंड के पास तालाब पर रमेश पिता वेलजी भूरिया निवासी घूंघरि बुधवार को करीब शाम 4 बजे तालाब पर नहाने गया था लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। ग्रामीणों के द्वारा तालाब में युवक की तलाशी ली गई पर युवक का पता नहीं चला। इसके बाद एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू मिशन चलाया, रेस्क्यू टीम ने युवक को तालाब से निकाला। जिसके बाद युवक का पोस्टमार्टम करवा कर घर वालों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान मौके पर करवड़ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।