सुन्दराबाद में 1000 पौधे लगाकर वसुंधरा को हरा भरा बनाने का दिया सन्देश
माही की गूंज, बड़नगर/रुनीजा।
धरती हमारी माता है और पौधा लगाकर हम इसकी सेवा कर रहे हैं। यह कार्य प्रत्येक व्यक्ति को मनोभाव के साथ करना चाहिए। पौधा लगाने के साथ महत्वपूर्ण यह भी है की हम उसे बड़ा करने के लिए अपने बच्चे भी भांति उसकी देखभाल करे। उक्त विचार विधिक सेवा प्राधिकरण बड़नगर की ओर से न्यायाधीश उत्कर्ष दिवाकर ने ग्राम पंचायत सुन्दराबाद द्वारा आयोजित "एक पौधा माँ के नाम" अभियान के तहत चौपाटी से गांव तक व गांव के अन्य स्थान पर 1000 पौधों के रोपण कार्यक्रम समारोह में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। आपने कहा कि कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति ने ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया है। पौधे लगाकर आप और हम धरती को हरा भरा कर पुण्य कार्य भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि सुंदराबाद में पहले भी पौधारोपण कार्यक्रम हो चुका है। सभी पौधे आज वृक्ष बन रहै है।आज सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जा रहा है। यह भी भविष्य में वृक्ष बनेंगे ऐसी पूरी उम्मीद है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप पाल ने कहा कि सरकारी स्तर पर पौधारोपण अभियान अवश्य चल रहा है लेकिन यह सफल आमजन के सहयोग से ही हो पाएगा। प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण करें और जो पौधे रोपे गए हैं उनकी देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाएं। पौधरोपण करते हुए अपना फोटो वायु दूत एप भी सभी आवश्यक रूप से लोड करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा ने कहा कि पौधा लगने से सिर्फ पर्यावरण ही नहीं सुधरेगा बल्कि जल स्तर भी बढ़ेगा और इससे सभी को लाभ प्राप्त होगा। जनपद पंचायत सदस्य सुनील यादव ने कहा कि इस तरह का पौधारोपण प्रत्येक गांव में होना चाहिए। जन अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक रेणुका दीदी के मार्गदर्शन में पर्यावरण को लेकर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यह निरंतर बना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुंदराबाद सरपंच श्रीमती ज्योति पंड्या ने की। आपने इस अवसर पर कहा की मेरा गांव मेरा तीर्थ है और यह हरा भरा वह खुशहाल रहे इसीलिए पर्यावरण और जल संरक्षण के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। सभी ग्रामवासियों के सहयोग से यह कार्य आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम में परिषद के जिला समन्वयक जय दीक्षित ने कहा की वृह्द स्तर पर पौधरोपण का कार्य किया गया है जो की अनुकरणीय है। इसी तरह अन्य गांव में भी पौधरोपण होना चाहिए। प्रारंभ में अतिथियों ने मंदिर में विराजित श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन किया। स्वागत भाषण वरिष्ठ अभिभाषक दशरथ सिंह पंड्या ने दिया। अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष घनश्याम सिंह पंड्या, उप सरपंच यदुराज यादव, घनश्याम सिंह शिकारी, लोकेंद्रसिंह गोयल, विनोद पंड्या, महेंद्र यादव आदि ने किया। इस अवसर पर वन विभाग के संजय कुमार तिवारी, पर्यावरण प्रेमी अमृतलाल पाटीदार, खेड़ावदा के सरपंच राजेश धाकड़, अभिभाषक नरेश पंड्या, संतोष जायसवाल, गोकुल सिंह राठौड़, स्व सहायता समूह के राजेंद्र पांचाल, पंचायत समन्वय अधिकारी प्रकाश राठौड़, ठाकुरदास बेरागी, पटवारी नेहा कुशवाह, नवांकुर संस्था के अर्जुनसिंह डोडिया, इंदरसिंह भाटी, मुकेश शर्मा, मेंटर्स दिनेश पाठक, शुभम जायसवाल ट्रांसपोर्ट एंड समिति सजग ज्योति सामाजिक कल्याण समिति सदस्य, महिला स्व सहायता समूह एवं स्कूल के छात्र छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। संचालन सरपंच प्रतिनिधि अजय पंडया सजग ने किया आभार सचिव धर्मेंद्र बैरागी ने माना।