आंधी-तूफान ने उखाड़े टेंट, कुछ समय तक बाधित हुआ मतदान
माही की गूंज, झाबुआ।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की मतदान प्रकिया 13 मई को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। बात करे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की तो कहीं से भी किसी प्रकार के उपद्रव की खबर नही आई। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक निर्विघ्न चला। इस दौरान रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत झाबुआ जिले की झाबुआ विधानसभा में 68.35 %, थांदला विधानसभा में 74.40 %, पेटलावद विधानसभा में 75.06 % मतदान हुआ। वहीं अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर विधानसभा में 68.79 %, जोबट विधानसभा में 65.06 % मतदान हुआ। रतलाम जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 80.51 %, रतलाम शहर विधानसभा में 71.30 %, सैलाना विधानसभा में 83.84% मतदान हुआ। बात करे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के औसत मतदान की तो यह 73.41 % रहा।
मतदान प्रक्रिया के दौरान करीब 3 बजे आंधी-तूफान के चलते कई मतदान केंद्रों के टेंट उखड़ गए जिससे कुछ समय के लिए मतदान बाधित हुआ। हालांकि 1-2 घंटे के पश्चात मौसम साफ हुआ तथा शाम 6 बजे तक निर्विध्न मतदान सम्पन्न हुआ।
एकीकृत कंट्रोल रूम के माध्यम की गई मॉनिटरिंग
लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए मतदान प्रक्रिया की सतत मॉनीटरिंग की जाने के लिए एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के एकीकृत रूप से बने कंट्रोल रूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा निरीक्षण कर, वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई।
शांतिपूर्वक मतदान करने की लिए किया आभार व्यक्त
लोकसभा निर्वाचन 2024 में रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए शांतिपूर्वक मतदान संम्पन्न कराने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन नेहा मीना ने मतदाताओं, नागरिकों, चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों, सुरक्षा कर्मियों, समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों, राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि, सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं सौंपे गये उत्तर दायित्व के ठीक से निर्वहन के कारण मतदान निर्विघ्न संपन्न हुआ। किसी क्षेत्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केन्द्रों में सुगमता के साथ मतदान संपन्न हुआ। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफीसरों, पीठासीन अधिकारियों मतदान अधिकारियों तथा मतदान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
निर्वाचन संपन्न होने के पूर्व ही मतदान कर्मियों को हुआ मानदेय का भुगतान
लोकसभा निर्वाचन 2024 संपन्न किए जाने हेतु एक हजार 99 मतदान दलो के रूप में 4 हजार 459 कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के मार्गदर्शन में निर्वाचन संपन्न होने के पूर्व ही मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान के लिए नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड़ द्वारा अपने दल के साथ योजना बनाकर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलो में नियोजित 4 हजार 459 कर्मचारियों को मानदेय और भोजन की 49 लाख 86 हजार 350 का संबंधित कर्मचारियों के खातो में मतदान के दिन ही भुगतान किया गया। भुगतान के पूर्व मानदेय हेतु संबंधित कर्मचारियों के खाता नंबर प्रशिक्षण के दौरान ही संकलित किये जाकर सुची तैयार की गई एवं सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई थी, जिससे समय पर समस्त कर्मचारियों को मानदेय का भूगतान किया जा सका।