माही की गूंज, काकनवानी।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर 10 करोड़ से अधिक परिवारों को राम के अभिषेक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। आगामी 22 जनवरी में अयोध्या में राम लाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में हिंदुत्व के सभी रंगों के लगभग 4000 प्रमुख संत ओर विहिप के प्रमुख पदाधिकारी और देश के वरिष्ठ सामाजिक सांस्कृतिक और रचनात्मक नेतृत्व भाग लेंगे। उक्त योजना रामतीर्थ क्षेत्र थांदला खंड के सहसंयोजक आशीष पटेल ने काकनवानी, हरी नगर मंडल की बैठक में गांव से आए स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और धर्म वीरों को बताया। साथ कहा कि, हम दीपावली भगवान राम के 14 साल बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाते हैं लेकिन आने वाली 22 जनवरी को दूसरी दीपावली होगी जब भारत की आजादी की अमृतवेला में 500 साल बाद राम अपनी जन्मभूमि लौटेंगे। अतः यह आवश्यक है कि विश्व का संपूर्ण हिंदू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित हो। सभी राम भक्त को एक ही दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता इसलिए हमारा आह्वान है कि दुनिया भर के हिंदू अपने गांव के मंदिर को ही अयोध्या माने और वहां एकत्रित हो स्थानीय परंपरा के अनुसार पूजा आराधना और अनुष्ठान करें अयोध्या से पूजे हुए अक्षत कलश को हर गांव तक पहुंचना है। जिसे धर्मवीर 1 जनवरी 2024 से प्रत्येक गांव के परिवारों में बाटेंगे साथ ही मंदिर की एक छपा हुआ पत्रक भी साथ में देंगे। उन्होंने कहा कि, इस बार हम समाज से कुछ मांगने नहीं जा रहे हैं अतः इस कार्य में लगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अथवा सामाजिक कार्यकर्ता कोई उपहार दान अथवा अन्य सामग्री स्वीकार नहीं करेंगे। साथ में बताया कि, 1984 से चल रहे मुक्ति अभियान में लाखों हिंदुओं ने भाग लिया है कई मुक्ति योद्धा भी बलिदान हुए हैं अब इस दुनिया में नहीं है उनका परिवार भी उनके सामने इस सपने को देखना चाहता है। इस अवसर पर थांदला खंड के शारीरिक प्रमुख राकेश चरपोटा, सेवा भारती के पूर्ण कालिक शैतान गरवाल, राहुल पांचाल के साथ काकनवानी और चौखवाड़ा मण्डल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।