खत्म होगा नगर का एक मुख्य बाजार, 200 से ज्यादा दुकानदारों पर पड़ेगा बोझ
माही की गूंज, पेटलावद
नगर के रायपुरिया रोड स्थित आज़ादी से पहले बने पुराने भवन में न्यायालय से लेकर तहसील कोर्ट तक लगती रही, जगह की कमी के चलते इस भवन से न्यायालय को शिफ्ट कर नगर से दो किलोमीटर दूर थांदला रोड पर शिफ्ट कर दिया गया, जिसके बाद से एसडीएम और तहसील कोर्ट की व्यवस्था अच्छे से चली आ रही है। बची कुछ अव्यवस्था ठप्पा तहसील भवन सारंगी और झकनावदा में बनने से खत्म हो गई थी, लेकिन सरकार ने इस पुराने भवन को नया बनाने के नाम पर पुरानी एसडीएम कोर्ट के भवन को शिफ्ट करके नगर से लगभग एक किलोमीटर दूर रूपगढ़ रोड पर जो कि ग्राम पंचायत खोरिया में पड़ता वहां शिफ्ट कर दिया। वर्तमान में भवन का कार्य चालू है, अब पुराने भवन में केवल तहसील न्यायालय का काम रह गया था लेकिन बिना किसी चर्चा के तहसील कार्यालय भी शिफ्ट करने की पूरी तैयारी हो गई और नए भवन के लिए ऑन लाइन टेंडर भी जारी हो चुके हैं। नए भवन की कीमत लगभग साढ़े पांच करोड़ है फिलहाल नया तहसील भवन कहा बनेगा इसका निर्णय नही हुआ, मतलब राजस्व कार्यकाल से निर्णय बहार नही आया है कि, भवन कहा बनना तय हुआ है । लगातार सरकारी भवनों के शिफ्ट होने से नगर के एक मुख्य बाजार की रौनक खत्म होने की कगार पर है। यहां 200 से ज्यादा दुकानदार प्रभावित होंगे वही एक दूसरे से जुड़े सरकारी कार्यालय अलग-अलग दिशा में शिफ्ट होने से आम जनता को भी फजीयत होगी ये तय है ।