आखिर कौनसी खिचड़ी को बगार लगाया जा रहा है
माही की गूंज, पेटलावद।
हर विभाग अलग और विभाग पदस्थ अधिकारी कर्मचारी का अपना दायरा होता है , खास कर नगर परिषद और ग्राम पंचायत के न केवल विभाग अगल है मंत्रालय भी अलग-अलग है । विगत दिनों नगर परिषद पेटलावद की सीएमओ आशा भंडारी नगर परिषद क्षेत्र से बहार ग्राम पंचायत करडावद क्षेत्र में पड़ने वाली एकलव्य आवासीय संस्था के छात्रावास में जांच करने पहुँची । मामला किसी के समझ नही आया आखिर क्यों सीएमओ नगर परिषद क्षेत्र में बने लगभग 04 से 05 छात्रावासों को छोड़कर दूर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाली ग्राम पंचायत करडावद में लगने वाली संस्था में जांच करने पहुँची। इस संबंध जब जानकारी जुटाई तो पता लगा कि सीएमओ मेडम को ऊपर से अधिकारीयो के मौखिक आदेश जांच के मिले थे जिसका कारण क्या था और किस लापरवाही की जांच के लिए मेडम अचानक एकलव्य संस्था के हॉस्टल में पहुँची इसकी कोई जानकारी नही दी जा रही है। राज्यपाल के दौरे के बाद से लगातार विवादों में घिरी एकलव्य संस्था में कोई कोई विवाद सामने आ रहा है । गत दिनों संस्था से टेम्पू भर के गेंहू निकले जिस टेम्पो में गेहूं भरे वो ओवरलोड होने से दुर्घटनाग्रस्त ही गया था , बताया जा रहा है टेम्पो मालिक जो कि खुद दो भोजनालय चलाता है । आनन फानन में सड़क से गेहूं समेट कर निकल गया। दुर्धटनाग्रस्त हुवे टेम्पू का वीडियो बनाने पर टेम्पो मालिक ये कह कर भड़का की मेरे टेम्पू से कोई नुकसान नही हुवा है क्यो वीडियो बना रहे बोल कर विरोध करने लगा, बाद में गेहूं की बोरियां आटा चक्की पर पिसाने के लिए जा रही बोल कर मामला रफा दफा किया गया लेकिन ये बात लोगो के गले नही उतरी टेम्पो मालिक की बौखलाहट साफ बता रही थी दाल में कुछ काला है । इससे पहले भी सोसायटी से संस्था में जाने वाले गेहूँ को बेचने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था । कही न कही पेटलावद नगर परिषद सीएमओ का एकलव्य की संस्था में यू अचानक बिना किसी लिखित आदेश के जांच के लिए जाना सवाल खड़े करता है की आखिर किस खिचड़ी को बगार लगाया जा रहा है जिसकी खुशबू चारों और फेल रही है।