Wednesday, 30 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी |

आखिर कौंन है मालिक इस हवा महल का, अवैध हटाने वाले ही अवैध बनायेगे तो क्या होगा...
Report By: राकेश गेहलोत 11, Feb 2023 2 years ago

image

माही की गूंज, पेटलावद। 

        नगर के मुख्य मार्ग से लगे श्रद्धांजलि चौराहे पर बना एक भवन चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल भवन का मालिक कौंन है इसका अता पता नही है इसलिए लोग इसे हवा महल बोल रहै है। रंग रोगन से ओर चर्चाओं में इसे पुलिस चौकी बताया जा रहा है लेकिन कोई भी विभाग इसकी प्रमाणित पुष्टि करने को तैयार नही है। वही स्थानीय पुलिस अधिकारी भी इस भवन पर सवाल करने वालो को खुल कर कोई जबाब नही दे पा रहे हैं। वैसे तो पुलिस के किसी भी भवन का निर्माण ग्रह विभाग की अनुमति से सभवः होता है लेकिन यहां अवैध रूप से बना ये भवन ऑफ द रिकॉर्ड कही दर्ज नही है।

अतिक्रमण में बना है पूरा भवन,निमार्ण होने की शुरुआत से उठ रहे सवाल

             वैसे तो नगर परिषद प्रशासन ऐसे अवैध रूप से होने वाले निर्माण पर तुरंत एक्शन लेता है । सड़क के किनारे बनी दुकानों के आगे अतिक्रमण में लगे ढालिये तक तोड़ देती है लेकिन निर्माण की शुरुआत से खड़े हो रहे सवालों के बीच स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद आँख बंद कर बिल्ली की भांति दूध पी रहै है। ऐसा नही की उक्त भूमि और निर्माण को लेकर दावे आपत्ति दर्ज नही कराई गए हो,लेकिन वर्दी की धोस के आगे सभी नत्मस्तक दिखे । हा, यहा रोड की एजेंसी एमपीआरडीसी ने जरूर इस निर्माण पर सवाल उठा कर नोटिस जारी किए थे लेकिन घूम फिर कर बात स्थानीय प्रशासन पर ही आ गई जो इस अवैध निर्माण को लेकर अपनी मौन स्वीकृति पहले ही दे चुके थे।

वसुली या जन सहयोग

          भवन निर्माण में लगने वाली सामग्री भी जन सहयोग के नाम पर वसुली कर लगाई गई है । ईट,सीमेंट,सरिया सहित समस्त लगने वाली सामग्री दान दाता के माध्यम से आई है लेकिन दान स्वेछिक नही होकर जबरजस्ती करवाया गया हुआ है। दान देने वाले दबी जुबान से बोल रहे हैं पुलिस वालों से कौंन पंगा ले, कुछ ईट वाले सामने आए तो दो दिन में ही अपने कहे से बदल गए।  देखा जाए तो ये भवन किसी पुलिस चौकी के नाम से कम और पुलिस दादागिरी और प्रशासन के नियम विरुद्ध काम को स्वीकृति के लिए पहचाना जाएगा। नगर की कुछ संस्थाओं को इस निर्माण के लिए ढाल बनाया गया है जो पुलिस को इस कार्य मे सहयोग कर खुद के काले कारनामो के उजागर होने पर इस भवन निर्माण के सहयोग का हवाला देकर या मधुर हुए संबधो का लाभ उठा कर इसकी कीमत वसूल करेगे।

दोहरा मापदंड ठीक नही

          जिस प्रकार से पूर्व में नगर में आई अतिक्रमण मुहिम में गरीबो के घर तोड़े गए और आये दिन नगर परिषद अतिक्रमण के नाम पर स्थानीय दुकानदारों को नुकसान पहुचाया जाता है वही अवैध रूप से हुवे इस निर्माण की लगातार शिकायतो के बाद भी प्रशासन दोहरा मापदंड अपनाते हुवे कोई कार्यवाही नही की जो समाज के लिए इस प्रकार का दोहरा मापदंड ठीक नही है । खेर जो भी हो नगर के मुख्य चौराहे पर इस भवन में चौकी बने या कुछ और ये भवन वर्दी के रोब ओर पंगु प्रशासन की निशानी के रूप में पहचाना जाएगा।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |