Thursday, 23 ,January 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

सोमाजी प्रजापत जाजपर का निधन | श्रीराम जन्मभूमि पर श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की मनाई पहली वर्षगांठ | सम्पूर्ण बाईबल पाठ का आयोजन सम्पन्न | भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की मनाई वर्षगांठ | दूसरी बार दुकानों की नीलामी निरस्तः आखिर ग्राम पंचायत करें तो क्या करें...? | बदलेगा राज... या कायम रहेगा रिवाज... फैसला 8 फरवरी को | क्या हम बांग्लादेश से ऊपर उठकर एक ही धर्म के व्यक्तियों को जातिवाद के आधार पर अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं...? | सुरेशचंद्र पुरणमल जैन, जिनेन्द्र बाफना सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी बड़े, जिला परिवहन अधिकारी और रेलवे सब इनके सामने नतमस्तक | अजब एमपी के गजब मंत्री... लाचार मंत्री... | कुछ... यादें... बहुत सी उम्मीदो.. के साथ नूतन वर्षाभिन्दन | ग्राम पंचायत खवासा में 4 दुकानों की नीलामी 8 जनवरी को, विज्ञप्ति एवं नियम शर्ते पढ़े | एसडीएम के विरूद्ध एक के बाद एक कई विभाग हुए नाराज, लिखित में दर्ज करवाई शिकायत | हिंदूसिंह चौहान का निधन | सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी-रकम सहित जरूरी सामान ले गए | करवड़ प्रीमियर लिग का हुआ शुभारंभ | आक्रोश सही पर आतंक फैलाना गलत... | जब तक सूरज चांद रहेगा मामा जी का नाम रहेगा... | धूमधाम से मनाया जाएगा क्रिसमस पर्व | खनीज विभाग ने पकड़ा अवैध रेत से भरा ट्राला | नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... |

एसडीएम के प्रयासों से गार्डन में लहराई हरी घास
03, Feb 2023 1 year ago

image

एसडीएम कार्यालय के सामने बने गार्डन में चहल-पहल बडी

माही की गूंज, पेटलावद।

        अगर आपकी सोच सही होतो बंजर जमीन में भी खेती की जा सकती है। ऐसा ही नजारा वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय के ठीक सामने बने गार्डन में देखने को मिल रहा है। जहां नए-नए आये एसडीएम अनिल कुमार राठौर के सतत प्रयासों का परिणाम अब देखने को मिल रहा है और वर्षो से एक अद्दत गार्डन को तरस रहे नगर को छोटा ही सही एक सुंदर गार्डन की सौगात मिली है। एसडीएम राठौर के पदस्थ होने के बाद से इस गार्डन को लेकर उनकी रुचि देखी गई और लगातार गार्डन में अलग-अलग विभागों के सहयोग से गार्डन को तैयार कर, समतलीकरण कर काली मिट्टी बिछाई गई साथ ही पैदल चलने के लिए बने मार्ग को भी दुरुस्त करवाया गया। अब गार्डन में घास लगा कर उसे हरा भरा किया जा रहा है। घास बोने के बाद लगातार उसमे पानी दिया जा रहा था, जिसके परिणाम स्वरूप अब गार्डन में हरियाली दिखने लगी है। धीरे-धीरे ही सही पर गार्डन मूर्त रूप ले रहा है और यहां आने-जाने वालों की चहल-पहल भी बढ़ने लगी है ।

शहीद स्मारक पर देश के विरो के बलिदान की कहानियां लिखी जाए

          गार्डन के बीचों बीच शहीद स्मारक बना हुआ है, वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने कहा कि, स्मारक के आसपास देश के लिए जान देने वाले वीरो की कहानियों का प्रर्दशन किया जाना चाहिये। जिससे यहां आने वाले जनमानस और बच्चों को उनके बारे में बताया जा सके। अनुविभागीय अधिकारी के प्रयासों की तारीफ करते हुए पंवार साहब ने कहा कि, नगर में एक गार्डन की आवश्यकता है कही न कही इस क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही है।

कर्मचारी कर रहे हैं मेहनत

          एसडीएम अनिल राठौर के प्रयासों में सबसे अधिक सहयोग एसडीएम कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी लगातार मेहनत कर रहे हैं, जो रात-दिन गार्डन में लगे पेड़ो ओर घास तक पानी पहुँचा रहे हैं। बताया जा रहा है गार्डन को विकसित करने के लिए उद्यानिक विभाग के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

आते-जाते रहे एसडीएम, नही कर पाए कोई उद्धार

          अनुविभागीय अधिकारी यहां आते-जाते रहे है,ं लेकिन हर बार नए अधिकारी के सामने इस गार्डन को लेकर मांग उठती रही है। लेकिन कोई अधिकार इसकी सूद नही ले पाया। पूर्व एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली से लेकर तत्कालीन एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत तक ने इस गार्डन को नया रंग रुप देने की आधी-अधूरी कोशिश की है, लेकिन बीच मे किशिशो को अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे आगे बढ़ते हुए आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर के प्रयासों से इस गार्डन को हर-भरा किया गया है और आने वाले दिनों में गार्डन में और भी सुविधा देखने को मिल सकती है जिसके लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित गार्डन जो अब सुंदर होता जा रहा है।

आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |