Wednesday, 30 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी |

एसडीएम के प्रयासों से गार्डन में लहराई हरी घास
03, Feb 2023 2 years ago

image

एसडीएम कार्यालय के सामने बने गार्डन में चहल-पहल बडी

माही की गूंज, पेटलावद।

        अगर आपकी सोच सही होतो बंजर जमीन में भी खेती की जा सकती है। ऐसा ही नजारा वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय के ठीक सामने बने गार्डन में देखने को मिल रहा है। जहां नए-नए आये एसडीएम अनिल कुमार राठौर के सतत प्रयासों का परिणाम अब देखने को मिल रहा है और वर्षो से एक अद्दत गार्डन को तरस रहे नगर को छोटा ही सही एक सुंदर गार्डन की सौगात मिली है। एसडीएम राठौर के पदस्थ होने के बाद से इस गार्डन को लेकर उनकी रुचि देखी गई और लगातार गार्डन में अलग-अलग विभागों के सहयोग से गार्डन को तैयार कर, समतलीकरण कर काली मिट्टी बिछाई गई साथ ही पैदल चलने के लिए बने मार्ग को भी दुरुस्त करवाया गया। अब गार्डन में घास लगा कर उसे हरा भरा किया जा रहा है। घास बोने के बाद लगातार उसमे पानी दिया जा रहा था, जिसके परिणाम स्वरूप अब गार्डन में हरियाली दिखने लगी है। धीरे-धीरे ही सही पर गार्डन मूर्त रूप ले रहा है और यहां आने-जाने वालों की चहल-पहल भी बढ़ने लगी है ।

शहीद स्मारक पर देश के विरो के बलिदान की कहानियां लिखी जाए

          गार्डन के बीचों बीच शहीद स्मारक बना हुआ है, वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने कहा कि, स्मारक के आसपास देश के लिए जान देने वाले वीरो की कहानियों का प्रर्दशन किया जाना चाहिये। जिससे यहां आने वाले जनमानस और बच्चों को उनके बारे में बताया जा सके। अनुविभागीय अधिकारी के प्रयासों की तारीफ करते हुए पंवार साहब ने कहा कि, नगर में एक गार्डन की आवश्यकता है कही न कही इस क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही है।

कर्मचारी कर रहे हैं मेहनत

          एसडीएम अनिल राठौर के प्रयासों में सबसे अधिक सहयोग एसडीएम कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी लगातार मेहनत कर रहे हैं, जो रात-दिन गार्डन में लगे पेड़ो ओर घास तक पानी पहुँचा रहे हैं। बताया जा रहा है गार्डन को विकसित करने के लिए उद्यानिक विभाग के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

आते-जाते रहे एसडीएम, नही कर पाए कोई उद्धार

          अनुविभागीय अधिकारी यहां आते-जाते रहे है,ं लेकिन हर बार नए अधिकारी के सामने इस गार्डन को लेकर मांग उठती रही है। लेकिन कोई अधिकार इसकी सूद नही ले पाया। पूर्व एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली से लेकर तत्कालीन एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत तक ने इस गार्डन को नया रंग रुप देने की आधी-अधूरी कोशिश की है, लेकिन बीच मे किशिशो को अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे आगे बढ़ते हुए आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर के प्रयासों से इस गार्डन को हर-भरा किया गया है और आने वाले दिनों में गार्डन में और भी सुविधा देखने को मिल सकती है जिसके लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित गार्डन जो अब सुंदर होता जा रहा है।

आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |