Saturday, 21 ,December 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

नये अधिकारी, नए नियम, आम जनता की फजीयत... | भाजपा संगठन पर्व 2024... | नवीन संकुल केंद्र पर शिक्षकों की बैठक संपन्न | मोहन सरकार का 1 वर्षिय कार्यकाल पूर्णः सभी 29 सिटे जितना उपलब्धि | एसपी ने पुलिस थाना का किया निरीक्षण | जयेश और दिव्यांशी का क्रिकेट कोचिंग के लिए हुआ चयन | समाज सेवा संस्थान के एक दिवसीय आयोजन में 150 से अधिक महिलाओं ने ली सहभागिता | सट्टा खेलते महिला आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार | सहकारी संस्था में यूरिया खाद नहीं, बाजार में मिलता है ऊंचे दामों पर | पुलिस की पोल: हेलमेट ताक पर, तीन व्यक्ति से सवार बाइक ने मारी महिला को टक्कर, चार जख्मी | उपचुनाव जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह | निर्दयी माँ ने अविकसित बच्चे को फेंका कचरे की तरह | डिजिटल अरेस्टः सरकार इतनी असहाय क्यों...? | कृषि मंत्री की मौखिक घोषणा के झांसे में आए किसान को लगी 25 हजार चपत | जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल |

एसडीएम के प्रयासों से गार्डन में लहराई हरी घास
03, Feb 2023 1 year ago

image

एसडीएम कार्यालय के सामने बने गार्डन में चहल-पहल बडी

माही की गूंज, पेटलावद।

        अगर आपकी सोच सही होतो बंजर जमीन में भी खेती की जा सकती है। ऐसा ही नजारा वर्तमान में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय के ठीक सामने बने गार्डन में देखने को मिल रहा है। जहां नए-नए आये एसडीएम अनिल कुमार राठौर के सतत प्रयासों का परिणाम अब देखने को मिल रहा है और वर्षो से एक अद्दत गार्डन को तरस रहे नगर को छोटा ही सही एक सुंदर गार्डन की सौगात मिली है। एसडीएम राठौर के पदस्थ होने के बाद से इस गार्डन को लेकर उनकी रुचि देखी गई और लगातार गार्डन में अलग-अलग विभागों के सहयोग से गार्डन को तैयार कर, समतलीकरण कर काली मिट्टी बिछाई गई साथ ही पैदल चलने के लिए बने मार्ग को भी दुरुस्त करवाया गया। अब गार्डन में घास लगा कर उसे हरा भरा किया जा रहा है। घास बोने के बाद लगातार उसमे पानी दिया जा रहा था, जिसके परिणाम स्वरूप अब गार्डन में हरियाली दिखने लगी है। धीरे-धीरे ही सही पर गार्डन मूर्त रूप ले रहा है और यहां आने-जाने वालों की चहल-पहल भी बढ़ने लगी है ।

शहीद स्मारक पर देश के विरो के बलिदान की कहानियां लिखी जाए

          गार्डन के बीचों बीच शहीद स्मारक बना हुआ है, वरिष्ठ पत्रकार हरिशंकर पंवार ने कहा कि, स्मारक के आसपास देश के लिए जान देने वाले वीरो की कहानियों का प्रर्दशन किया जाना चाहिये। जिससे यहां आने वाले जनमानस और बच्चों को उनके बारे में बताया जा सके। अनुविभागीय अधिकारी के प्रयासों की तारीफ करते हुए पंवार साहब ने कहा कि, नगर में एक गार्डन की आवश्यकता है कही न कही इस क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही है।

कर्मचारी कर रहे हैं मेहनत

          एसडीएम अनिल राठौर के प्रयासों में सबसे अधिक सहयोग एसडीएम कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी लगातार मेहनत कर रहे हैं, जो रात-दिन गार्डन में लगे पेड़ो ओर घास तक पानी पहुँचा रहे हैं। बताया जा रहा है गार्डन को विकसित करने के लिए उद्यानिक विभाग के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।

आते-जाते रहे एसडीएम, नही कर पाए कोई उद्धार

          अनुविभागीय अधिकारी यहां आते-जाते रहे है,ं लेकिन हर बार नए अधिकारी के सामने इस गार्डन को लेकर मांग उठती रही है। लेकिन कोई अधिकार इसकी सूद नही ले पाया। पूर्व एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली से लेकर तत्कालीन एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत तक ने इस गार्डन को नया रंग रुप देने की आधी-अधूरी कोशिश की है, लेकिन बीच मे किशिशो को अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे आगे बढ़ते हुए आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर के प्रयासों से इस गार्डन को हर-भरा किया गया है और आने वाले दिनों में गार्डन में और भी सुविधा देखने को मिल सकती है जिसके लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित गार्डन जो अब सुंदर होता जा रहा है।

आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |