ग्रामीणो ने की शिकायत, संकुल प्राचार्य और सीएससी जांच के लिए पहुँचे
जांच दल से पहले स्कूल समय पर पहुँचे शिक्षक ने उतारा ध्वज
गलत तरीके से फहराया गया झंडा, स्कूल की छत के सरिए पर लगा कर राष्ट्रीय पर्व पर की इतिश्री
राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को कैसे सीखेंगे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे, जब ज्ञान देने वाले शिक्षक ही कर रहे लापरवाही
माही की गूंज, पेटलावद।
जिले के पेटलावद विकास खण्ड की डाबड़ी पंचायत के ग्राम कचनारिया की एक स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। यहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर फहराया जाना वाला राष्ट्रीय ध्वज शाम को उतारा नही गया और सुबह शिकायत के बाद सम्बधित संस्था के प्रधानाध्यापक जवर सिंह मेडा ने जांच दल के पहुँचे से पहले ही स्कूल पहुँच कर ध्वज उतार लिया। मामला शासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय कचनारिया का है जहां 26 जनवरी को ध्वज नही उतारा गया। प्रतिनिधि को मिले स्कूल पर लगे झंडे के फ़ोटो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह ग्रामीण क्षेत्रो में राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया जाता है और क्या देश की आने वाले पीढ़ी को क्या संदेश दिया जा रहा है। क्योंकि संस्था के शिक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज को स्कूल की छत पर सरिए से बांध कर फहराया था। वही जांच दल जब मौके पर पहुँचा तो मामले को रफा-दफा करता दिखाई दिया, जिसके लिए ग्रामीणों ने जाँच दल से बहस भी की।
ग्रामीणों ने कहा, इस तरह की लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मामला विभाग के संज्ञान में है और जांच दल भी मौके पर जा चुका है जिसके समाने शिक्षक ने गलती स्वीकार की है। अब देखते हैं कि, राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े अपमान और लापरवाही करने वाले शिक्षक पर कोई कार्रवाई होती है या यहां भी जिम्मेदार अपनी जेब गर्म कर देश के सम्मान से जुड़े मामले को भी दबा देते हैं।