जींस क्लब झाबुआ के सर सजा जीत का सेहरा
माही की गूंज, पेटलावद।
रविवार को देर शाम यंग स्टार के तत्वावधान में आयोजित हुए नवम ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन उत्कृष्ट स्कूल के खेल मैदान पर हुआ। यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 4 दिन से चल रहे ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आखिरकार रंगारंग समापन हो गया। इस टूर्नामेंट की चारो सेमीफाइनलिस्ट टीमो के मुकाबले पहले से तय थे। हालांकि चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम के लिए सबसे पहले क्वाटर फायनल मुकाबला खेला गया। जिसमें वसूली 11 ने हीरा 11 को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके बाद पहला सेमीफायनल मुकाबला जींस क्लब झाबुआ और छोटा उदयपुर के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए छोटा उदयपुर ने 8 ओवर में 107 रनो का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि अंतिम ओवर तक की आखरी गेंद तक इस मुकाबले में जींस क्लब झाबुआ ने जीत हासिल कर फायनल में जगह पक्की की। इस मैच में थांदला के रहने वाले पीडी उर्फ प्रदीप डावर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए विजय रन बनाए। दूसरा सेमीफायनल मुकाबला वसूली 11 और प्रिंस 11 के बीच हुआ। इस मैच में प्रिंस 11 ने अंतिम गेंद में विजय श्री हासिल की ओर फायनल में पहुंच गई।
फाइनल में प्रिंस 11 को मिली शिकस्त
फायनल मुकाबले में झाबुआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 7 ओवर में 89 रन बनाए। फायनल में झाबुआ की ओर से शाहिद, वसीम, पीडी, राहुल ने फिर से अच्छी बल्लेबाजी कर दर्शको का दिल जीत लिया। 89 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस 11 की टीम ने शुरू में तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम 3 ओवर में बल्लेबाजी क्रम को जींस क्लब के बोलरो ने ध्वस्त कर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांध लिया।
इन पुरस्कारो से भी नवाजे गए खिलाड़ी
टूर्नामेंट की विजेता टीम जीन्स झाबुआ को 71 हजार रुपए ओर उप विजेता प्रिंस 11 सरदारपुर को 31 हजार रुपए के साथ ट्राफी दी गई। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज झाबुआ लाइव न्यूज की ओर से जींस क्लब झाबुआ के वसीम को मिला। बेस्ट बालर टूर्नामेंट पूर्व पार्षद लाला चौधरी की ओर से पेटलावद के मनोज परमार को, मैन ऑफ द मैच फायनल दीपक राठौड़ की ओर से शाहिद को मिला। इसके साथ ही बेस्ट फिल्डर टूर्नामेंट का अवार्ड जय गोपाल ट्रेवल्स व डीटीडीसी कोरियर सर्विस की ओर से झाबुआ के ही शाहिद को मिला। बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट वार्ड 2 पार्षद श्रीमती इंद्रा मुकेश पड़ियार की ओर से पीडी को, बेस्ट हूटर नगर पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष चंदू राठौड़ की ओर से विनोद चौधरी को दिया गया। समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ठाकुर हनुमंतसिंह डाबड़ी, मन्नालाल हामड़, जिला पंचायत सदस्य विक्रम मेड़ा, जावेद लोधी, विक्रम चावड़ा, भरत मुलेवा, बबलू राठौड़, देवा भाई, विनोद मेड़ा, आदि मौजूद रहे। समापन कार्यक्रम का सफल संचालन और टूर्नामेंट में कमेंट्रीटेयर की भूमिका भरत यश रामावत, भरत चौधरी, अनिल चौधरी, पप्पू पडियार ने निभाई। इस मौके पर कई बड़े नेताओं के साथ नगर के खेलप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आभार सलमान शेख ने माना।