तड़वी और समाज के वरिष्ठ लोगो के बीच पहुँच कर समाज की बुराई खत्म करने की पहल
माही की गूंज, पेटलावद।
शुक्रवार को रायपुरिया के समीप ग्राम पाडलघाटी में पहुँचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल डामर तड़वी और समाज के वरिष्ठ लोगो के बीच पहुँच कर समाज में चल रही बुराई खत्म करने की पहल की। बैठक में पाडलघाटी सहित क्षेत्र के 08 से 10 पंचायतों के तड़वी और आदिवासी समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू डामर ने कहा कि, समाज में दहेज प्रथा बुराई की तरह है इसे समाप्त किया जाना चाहिये। अगर खत्म न हो तो एक रिवाज के रूप में मामूली राशि तय कर देनी चाहिए जिससे जिसे गरीब भाई पर आर्थिक दबाव नही पड़े। समाज की शादियों में शराब का उपयोग और डीजे साउंड का उपयोग किया जा रहा जो समाज के लिए बुराई इसे रोका जाना चाहिये। बैठक दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया। बैठक में लगभग तीन सौ से चार सौ ग्रामीण उपस्थित रहे।