Wednesday, 30 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी |

नायाब साहब लोग परेशान हैं और आप ऑफिस में कागज के घोड़े दौड़ा रहे हैं
21, Jan 2023 2 years ago

image

10 माह से अतिक्रमण की शिकायत का नही हुवा निराकरण, पैसा एक्ट कब काम आएगा

माही की गूंज, पेटलावद।

        कहा जा रहा है ग्राम पंचायत अपने गाँव के निर्णय ग्राम सभा मे बैठ कर लेगी वो सर्वमान्य माने जाएंगे ऊपर से पैसा एक्ट लागू किया गया और समितियों का गठन कर छोटे मोटे वाद विवाद गाँव स्तर पर ही निपटाने की बात कही गई लेकिन यहां ऐसा कुछ दिखता नही ग्राम स्तर पर निराकरण तो दूर पैसा एक्ट की जानकारी का ढोंग करने वाला प्रशासन विवादों में मौके पर जाकर पैसा एक्ट के महत्त्व तक नही बता पा रहा। ग्राम महुडीपाड़ा कला के निवासी रालु मुनिया,हेमराज मुनिया और मोती मुनिया ने 12.05.2022 को ठप्पा तहसील न्यायालय सारँगी में शिकायत कर बताया कि सुरजी मुनिया द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण कर कच्चा निर्माण कर टापरी बना ली जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है और खेती के लिए आना जाना नही कर पा रहे हैं , शिकायतकर्ताओ ने इस मामले में चार बार शिकायत की बाद में ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण की पुष्टि कर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुवे दिनांक 23.12.2022 की ग्राम सभा मे प्रस्ताव ठहराव कर अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव पारित करती है लेकिन शिकायत और प्रस्ताव-ठहराव के बाद अतिक्रमण नही हट सका और लोग परेशान हो रहे हैं।

लोग परेशान हैं और ऑफिस में कागज के घोड़े दौड़ा रहे हैं

        शिकायतकर्ता रालु, हेमराज आदि ने बताया कि हमने नायाब तहसीलदार साहब के सामने चार बार शिकायत कर दी और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव ठहराव की प्रति भी दी लेकिन शिकायत का निराकरण नही हुवा उल्टा शिकायत के बाद विपक्षी तारिक पर नही आया ओर हम शिकायतकर्ता सहित परेशान ग्रामीण हर तारिक पर किसी आरोपी की तरह तारीख पर गए। शिकायत के बाद नायाब मेडम जो कि तेजतर्रार मानी जाती है लेकिन इस मामले में अपने ऑफिस से कागजी घोड़े दौड़ती रही और कोई कार्यवाही नही की गई और आज तक शिकायत का निराकरण नही हो पाया ।

11 जनवरी को नपती की ओर अतिक्रमण हटाने का मौखिक दिया आदेश

         मामले में नायाब तहसीलदार द्वारा पटवारी गिरदावर को मौके पर जांच के लिए भेजा गया जहां नपती में भूमि पर अतिक्रमण पाया गया और अतिक्रमणकर्ता को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के मौखिक आदेश देकर चले गए, इस दौरान पटवारी द्वारा मौका पंचनामा बना गया जिंसमे सिर्फ शिकायत के बारे में बताया गया न नपती के लिए उपस्थित दल का उल्लेख न ही नपती के बाद मौका स्थल पर क्या पाया गया उसका उल्लेख किया गया । शिकायतकर्ताओ का कहना है कि तीन दिन बाद अतिक्रमण नही हटा ति हमने गिरदावर साहब से पूछा तो उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकर्ता के पास दो और मकान है वो भी अतिक्रमण में उनके साथ ये हटाया जाएगा। गिरदावर के गोलमाल जबाब से पता चलता है कही न कही अतिक्रमणकर्ता से साठ गांठ की गई हैं।

आने जाने में परेशानी नही कर पा रहे खेती

          शिकायत और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव ठहराव से साफ है कि अतिक्रमण से लोगो को परेशानी हो रही है , अतिक्रमण की शुरुआत होने के बाद से परेशान ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं जिसके बाद भी अतिक्रमण नही रुका अब रास्ता बंद होने से कई ग्रामीण  खेती कार्य नही कर पा रहे हैं । प्रशासन अतिक्रमण को लेकर दोहरा रवैया रखती हैं एक और बिना जांच पड़ताल के ताबड़तोड़ में अतिक्रमण हटाने पहुँच जाता है तो दूसरी ओर अतिक्रमण से परेशानी उठा रहे लोग वर्षो तक शिकायत लेकर प्रसासन के चक्कर लगाते हैं और शिकायत सही होने के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया जाता

मौके पर नपती करता राजस्व दल।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |