चौकी प्रभारी शर्मा पर लोकायुक्त की कार्रवाई
गांजे के मामले में आरोपित का नाम दर्ज नहीं करने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
माही की गूंज, झाबुआ।
पुलिस, माफियाओं के साथ अपराधियों को भी संरक्षण देकर अपना उल्लू कैसे सीधा करते हैं यह बात एक बार ओर उजागर हो गई है। प्रथम जानकारी अनुसार कल्याणपुरा थाने के अंतर्गत अंतरवलिया चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र शर्मा को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए इंदौर की लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा है।
आवेदक रमेश, पिता सुरतन मुनिया, निवासी ग्राम खुटाया थाना कल्याणपुरा के काका किडिया के नाम ग्राम खुटाया में जमीन है। उक्त जमीन पर 21 गांजे के पौधे जप्त होने पर थाना कल्यानपुरा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में बदीया जेल में बंद है। अन्य तीन भाइयों को आरोपी न बनाने के एवज में आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदक के उक्त आवेदन की तस्दीक उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर आज आरोपी चौकी प्रभारी को पुलिस चौकी अंतर बेलिया परिसर में आवेदक से 20 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कार्यवाही अभी जारी है। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में लगातार नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है और नशे से जुड़े कारोबार करने वाले लोगो को धर रहे हैं। उसके उलट उनके अधीनस्थ इस प्रकार की कार्रवाई में खुद की कमाई का जरिया बना कर खाखी को बदनाम कर रहे हैं।
रिश्वतखोर चौकी प्रभारी शर्मा लोकायुक्त पुलिस की गिरफ्त में।