Thursday, 21 ,November 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

जनजातीय गौरव दिवस विशेष: धरती आबा भगवान "बिरसा मुंडा" | गौसेवा ही नारायण सेवा है- आचार्य डॉ. देवेन्द्र शास्त्री | आज दिपावली पर पति-पत्नी की अंतिम यात्रा निकलेंगी एक साथ | शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल | ढोलखारा तालाब में अज्ञात युवक की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी | बिजली गिरने से बालक की हुई मौत | अचानक बदला मौसम युवक की मौत लेकर आया, बिजली गिरने से युवक की हुई मौत | बाईक दुर्घटना में 1 की मौत 1 गम्भीर | शांतिलाल पडियार के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल स्टाफ ने दी विदाई | गांधी जयंती पर विकास खंड अधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश | माही की गूंज के स्टिंग आपरेशन में भाजपा सदस्यता अभियान की खुली पोल... | प्रसाद में मिलावटः आस्था पर गहरा आघात | स्वच्छता ही सेवा 2024 | सामूहिक क्षमायाचना एवं थांदला स्पर्शना को लेकर अणु दर्शन यात्रा का आयोजन | सर्राफा व्यापारी उर्फ भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की वारदात में आभूषण रखने वाले खाली बॉक्स एक माह बाद मिले खेत में .... | राहुल गांधीः यात्रा भारत जोड़ो... विदेश में बयान... वैमनस्यता बढ़ाने वाले | ये कैसा शिक्षक... और शिक्षक दिवस...? | मोदी की गारंटी... तो मोदी की माफी क्यों...? |

सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का भूमि पूजन सम्पन्न
Report By: ऋषभ गुप्ता 25, Nov 2022 1 year ago

image

माही की गूंज, बनी। 

        शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर संस्था सरस्वती शिशु मंदिर बनी के द्वारा आज भूमि पूजन का आयोजन रखा गया।पिछले कई वर्षों से सरस्वती शिशु मंदिर गांव में ही किराए के भवन पर संचालित हो रहा था। आज जिस जगह पर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ उस जगह को गांव के ही रतिचंद रामचंद्र पाटीदार ने भवन निर्माण के लिए भूमि का दान किया। सरस्वती शिशु मंदिर समिति द्वारा रतिचंद को भामाशाह की पदवी से नवाजा गया और उनके सम्मान में उनके भाई शंभू लाल पाटीदार का सम्मान किया गया। जिसकी मुख्य वजह यह रही कि भामाशाह अपनी धर्मपत्नी के साथ तीर्थ यात्रा का लाभ ले रहे हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज सिंघेश्वर धाम झकनावदा, महावीर भंडारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता हरिओम पाटीदार जिला सेवा भारती झाबुआ ने की। कार्यक्रम में आरएसएस के जिला कार्यवाह आकाश चौहान, प्रांत प्रमुख विद्या भारती मदन राठौड़, मोहन मुकाती जिला प्रमुख ग्राम भारती, पेटलावद से महेंद्र अग्रवाल, किशोर सोनी एवं झाबुआ के प्रधानाचार्य, धर्मराज पाटीदार, सुरेश पाटीदार, अमृत पटेल, संस्था के सभी सदस्य आचार्य और दीदी उपस्थित रहे। गांव के वरिष्ठ नागरिक बगदीराम पाटीदार, मणिलाल जैन, पुरुषोत्तम पाटीदार, रामा पटेल, पुरुषोत्तम बावड़ी एवं ग्राम बनी के समस्त नागरिकों की सराहनीय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

        प्रांत प्रमुख विद्या भारती मदन राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मैं भी बचपन से संघ से जुड़ा हुआ हूं और मैं भी गांव का रहने वाला और मेरे गांव जैसा ही आपका गांव मुझे लगता है। मुझे विश्वास है कि आप लोग तन मन धन देकर इस विद्या के भवन का निर्माण करेंगे। जिसमें देश का भविष्य शिक्षा और संस्कार ग्रहण करेगा और देश की उन्नति में अपना योगदान देगा।

        गांव सहित आसपास से पधारे लोगों ने सरस्वती शिशु मंदिर निर्माण के लिए राशि दान की और गांव के ही पुरुषोत्तम पाटीदार, नारायण पाटीदार ने अपनी माता की स्मृति में 51 हजार रुपए की राशि दान की। जिसका सरस्वती शिशु मंदिर संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद दिया गया। संस्था के द्वारा सभी पधारे हुए लोगों को स्वरुचि भोज करवाया गया।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |