सांसद-विधायक व कलेक्टर की अनदेखी भी बना ग्रामीणो के आक्रोष का कारण
माही की गूंज झाबुआ, संजय भटेवरा।
आज एक डंपर क्रमांक जीजे 16 एयु 5521 धनपुरा रॉक फास्फेट खदान से मिट्टी भर औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर आ रहा था कि, जानकारी अनुसार डंपर ने चालक की लापरवाही के साथ दो बाइक को टक्कर मारने के साथ तीन की जान लील ली । वही एक गर्भवती महिला को गंभीर अवस्था में मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। उक्त दुर्घटना क्षेत्र के साथ जिले में जिस किसी ने भी सुनी हर किसी का दिल पसीज गया और सभी ने उक्त दुर्घटना पर अपनी संवेदना जताई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना विरोध करते हुए चक्काजाम किया, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। यहां तक तो दर्दनाक दुर्घटना होने के बाद सारी प्रक्रिया को सही ठहराया जा सकता है। क्योंकि जिस प्रकार से दुर्घटना हुई उससे हर किसी का आक्रोश जायज़ है और संवैधानिक दायरे में रहकर अपना विरोध करना व वेधानीक मांग भी जायज है। लेकिन इसके बाहर जाकर आतंक का पर्याय बनना यह कहां तक जायज है..?
माही की गूंज परिवार भी उक्त दुर्घटना की निंदा करता है, साथ ही दुर्घटना में मृत पूण्य आत्माओं को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
लेकिन जो जानकारी मिल रही है कि, ग्रामीण अपने आक्रोश के साथ अपना ऐसा आपा खो चुके हैं कि, सारी संवेदना व विधि को ताक में रख आतंक का पर्याय बन, मौके पर पहुंची पुलिस मामले को कुछ समझ पाती उसके पूर्व ही पुलिस पर हमला कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मौके पर ग्रामीणों ने पथराव कर एसडीओपी के साथ कुछ पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया। बताया जा रहा है की एसडीओपी साहब के सर पर सुरक्षा हेलमेट पहना हुआ था जिसके कारण वह बाल-बाल बच गए। वहीं एक से अधिक पुलिस वाहनों को भी तोड़-फोड़ दिया। वहीं इस आतंक से राहगिरो में भी भय पैदा हो गया है।
फिलहाल मौके पर पूरे जिले का पुलिस फोर्स पहुंच गया है और स्थिति को नियंत्रण कर ग्रामीण पुनः चक्का जाम कर बैठे हैं। तथा मौके पर एसपी, कलेक्टर व सांसद, विधायक को आने की मांग पर अड़े है।
बताया जा रहा है कि, उक्त मार्ग पर छह माह में ही 3 से 4 दुर्घटनाएं हो चुकी है जिससे भी ग्रामीण अत्यधिक आक्रोशित हैं।
बता दें कि, मेघनगर से मांडली होकर गुजरात की ओर जाने वाला उक्त मार्ग सिंगल पट्टी मार्ग है। उक्त मार्ग पर क्षेत्र की रॉक फास्फेट खदान से मिट्टी भर मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में कई डंपर भरकर प्रतिदिन जाते-आते हैं साथ ही उक्त मार्ग पर गुजरात जाने-आने वाले वाहनों का भी आना-जाना रहता है।
लंबे समय से उक्त मार्ग को डबल पट्टी बनाया जाए की मांग की जा रही है। वही करीब छः माह पूर्व भी उक्त मार्ग को डबल पट्टी बनाए जाने हेतु चक्का जाम किया था। जिसमें सांसद गुमान सिंह ने उक्त मार्ग को डबल पट्टी बनाने हेतु जल्द ही कार्य स्वीकृत किया जाएगा का आश्वासन दिया था। इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले विधायक वीरसिंग भूरिया भी उक्त मार्ग को बनाने के लिए कई वादे कर चुके हैं परंतु वह वादे, वादे ही बनकर रह गए। तथा एक और दुर्घटना में एक अबोध बालक के साथ तीन बेगुनाह की जान चली गई और एक महिला अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के साथ गंभीर अवस्था में जीवन व मौत से लड़ रही है ।
उक्त मार्ग को लेकर कलेक्टर की अनदेखी भी मानी जा रही है। इसीलिए उक्त दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश आतंक के पर्याय में बदल गया।
माही की गूंज दुर्घटनाओं पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन ग्रामीणों एवं पीड़ित परिवार से अपील करता है कि, अपना आक्रोश बताना व जायज मांग करना आपका अधिकार है पर कानून के विरुद्ध जाकर आतंक का पर्याय बन अपने आप को कटघरे में न खड़ा करें।
असहनीय दुर्घटना में तीन की मौत
डंपर ने इस तरह से बाइक को किया चकनाचूर