इंदौर, डेस्क न्यूज़।
राठौर फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले यातायात सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विज्ञापन फ़िल्म के माध्यम से इंदौर के युवा महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर फ़िल्म निर्माता व निर्देशक राजेन्द्र राठौर और मुख्य कलाकार दीपक गर्ग, पहली बघेली फिल्म की हीरोइन अन्नपूर्णा द्विवेदी, विनय नागर व साथ ही विशेष तौर से प्रफुल्ल सोलंकी उपस्थित रहे।
फिल्म के निर्देशक राजू राठौर ने बताया कि, हमारे द्वारा चार अलग-अलग विषयों पर फिल्म का निर्माण किया गया है। जिसमें कार चलाते वक्त सीट बेल्ट का उपयोग क्यों जरूरी है यह बताया गया है, साथ ही अगर आप हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हैं तो दुर्घटना होने पर आपकी जान सुरक्षित रहती है। इन फिल्मों का प्रसारण पूरे प्रदेश में किया जाएगा, साथ ही राठौर फिल्म द्वारा 10 राजस्थानी एल्बम का फिल्मांकन इंदौर, मांडव, महेश्वर में किया जाएगा। जिसमें देश की प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। इन विज्ञापन फिल्मों में ध्रुव निनामा, भरत उपाध्याय, अल्फिया खान, प्रकाश गोलानी आदि इंदौर और रतलाम के कलाकारों ने अभिनय किया है। महापौर भार्गव ने विज्ञापन फिल्म को काफी पसंद किया गया और प्रोडक्शन हाउस के इस प्रयास की सराहना की।