माही की गूंज, झाबुआ।
मध्यप्रदेश आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन के आव्हान पर झाबुआ जिला समेत पदेश के समस्त अतिथि शिक्षक भोपाल में एक विशाल प्रदेशव्यापी ध्यानाकर्षण महा आंदोलन के लिए राजधानी भोपाल स्थित नीलम पार्क में एकत्रित होंगे। उक्त आंदोलन 12 अक्टूबर 2022 किया जाएगा। जिस कारण झाबुआ जिले सहित प्रदेश के सभी जिलों के समस्त अतिथि शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए आजाद अतिथि शिक्षक संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष नाहरसिंह राणा ने बताया कि, ध्यानाकर्षण आंदोलन में शामिल होने के लिए झाबुआ से हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक जाएंगे। आंदोलन के माध्यम से अपनी नियमितीकरण की मांग, कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियमित करना प्रमुख मांगे रहेगी। प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से 14 से 15 वर्षों से अपने अल्प मानदेय में अतिथि शिक्षक अपनी पूर्ण से सेवाएं देते आ रहे हैं और शासकीय स्कूलों में बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने अतिथि शिक्षकों के भविष्य को लेकर आज दिनांक तक कोई ऐसा आदेश जारी नही किया और न ही नीति बनाई जिससे अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। वह अपने घर एवं परिवार का पालन पोषण कर सके। इसलिए इस बार सभी प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द हमारी कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर हमें प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में नियमित शिक्षक बनाया जाए। इसी को लेकर हम सभी अतिथि शिक्षक भोपाल की धरा में एक शक्ति प्रदर्शन हेतु जिले के समस्त अतिथि शिक्षक पहुंच रहे हैं।