माही की गूंज, पारा।
4 अक्टुबर मंगलवार सांय को पारा के समीप ग्राम लखपुरा में नई बॉलेरो जीप मकान कि दीवार से टकरा गई। जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए व एक की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। कस्तूरी बाई चोटी बालोला, अंतिम बाला, करणसिंह पिता महेंद्र सिसोदिया घायल हुए वही लक्ष्मीबाई (45) की पारा चिकित्सालय जाते समय मौत हो गई। परिवार जनों ने पारा पुलिस चौकी पर सूचना दी। बाकी घायल कस्तूरी बाई, अंतिम बाला, करणसिंह तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय रेपर कर दिया गया।
सूत्रों द्वारा उड़ती खबर की जानकारी मिली उसमे बताया गया, ग्राम लखपुरा में राधा स्वामी आश्रम में धार्मिक आयोजन हो रहा था सत्संग चल रहा था ये चारो सत्संग का आंनद ले रहे थे। बताया जा रहा है, नई बोलेंरो जीप किसी कैलाश चौहान नामक व्यक्ति की है। चौहान अपनी नई बोलेरो का महुरत करवाने आया था। चौहान अपनी ज़िप में बैठे हुए थे व चालक सीट पर कोई और व्यक्ति बैठा था उक्त व्यक्ति ने बोलेरो चलाने का प्रयास किया उस व्यक्ति से बोलेरो। कंट्रोल नहीं हुई और वहा बैठे लोगों को घायल करते हुए दीवार में जा घुसी नई बोलेरो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।