
माही की गूंज, करवड़।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड पर संजीवनी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आरोग्य झाबुआ की पहल एवं ग्राम पंचायत करवड के सहयोग से किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश मां एवं बच्चे का स्वस्थ रहना एवं गुणवत्ता पूर्वक जीवन शैली के आकलन कर स्वास्थ्य में सुधार लाना था। जिससे सभी हितग्राहियों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत सेवाएं दी जा सके। कैंप में 0 से 6 वर्ष के बच्चे व उनकी माताओं, गर्भवती माताओं तथा किशोर बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण किया गया। आयुष विभाग पेटलावद द्वारा भी शिविर में सेवाएं दी गई। शिविर में सेक्टर मेडिकल अधिकारी डॉ. श्रीमती विमला सिंगाड, सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, सचिव आशीष बैरागी, रोजगार सहायक श्रीमती संगीता, सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अशोक पाटीदार, दयाराम कटारा, सुश्री उर्मिला खटीक, एनएम श्रीमती हेमलता पडीयार, आशा सुपरवाइजर अंगुरबाला शर्मा, किरण शर्मा एवं समस्त आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।