.jpeg)
निर्दलीय प्रत्याशी के जारी पोस्टर में खुद को भाजपा समर्थित घोषित कर किया प्रचार शुरू
माही की गूंज, पेटलावद।
भाजपा मय पेटलावद में आज की तारीख में कुछ भी सही नही है चल रहा है। नामांकन वापसी के दिन अंतिम समय से ठीक पहले वार्ड नम्बर 6 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी गौतम गेहलोत ने निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व पार्षद शंकरलाल राठौर द्वारा अंतिम समय तक नामांकन वापस नही होने व अन्य निर्दलीयो द्वारा नामांकन भाजपा अधिकृत के पक्ष में न लेकर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में लेने और पार्टी के किसी बड़े नेता द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में काम नही करने से नाराज़ अधिकृत प्रत्याशी गौतम गेहलोत ने सीट छोड़ने की घोषणा कर दी थी। नामांकन वापसी का समय निकल जाने के कारण न तो घोषित प्रत्याशी गौतम गेहलोत नामांकन वापस ले सके न ही भाजपा बी फार्म बदल सकी थी।
भाजपा समर्थित के साथ किया प्रचार शुरू
भाजपा अधिकृत द्वारा भाजपा की टिकिट छोड़ने की घोषणा के दो दिन बाद भी कोई किसी नेता द्वारा कोई पहल नही हुई, न ही अधिकृत गौतम गेहलोत ने पार्टी चिन्ह के साथ प्रचार शुरू नही किया। दूसरी और निर्दलीय मैदान में उतरे शंकरलाल राठौर और उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया में प्रचारित किए पोस्टर में खुद को भाजपा समर्थित बता कर प्रचार शुरू कर दिया है। जिसका सीधा-सीधा मतलब राजनीतिक गलियों में ये निकाला जा रहा है कि, भाजपा ने पीछे के दरवाजे से निर्दलीय को समर्थन कर वार्ड में कलम के फूल की जमानत जप्त करने की तैयारी कर ली है।
पहली बार होगी जमानत जप्त
भाजपा के नाम से नगर में वोट पड़ते रहे है। यहां भाजपा के बाद निर्दलीय भारी रहे है। कांग्रेस ज्यादतर वार्डो में तीसरे नम्बर पर रहती है। ऐसे में भाजपा के लिये वार्ड नम्बर 6 गले की हड्डी बन गया है। जहां निर्दलीय को समर्थन मतलब भाजपा की इस वार्ड से जमानत जप्त होगी जो कि नगर परिषद की राजनीति में इस वार्ड में पहला अवसर होगा। जिला संगठन, चुनाव प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष द्वारा टिकिट वितरण में की गई लापरवाही के कारण भाजपा आज बैकफुट पर है।