माही की गूंज, थांदला।
पर्यावरण अनुकूल गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में 766 पर्यावरण प्रेमी विद्यार्थियों एवं नगर वासियों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति द्वारा अपेक्षित की ओर से 5 गुना अधिक उत्साह से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजन में इतने अधिक प्रतिभागी उपस्थित हो गए की निर्धारित जगह छोटी पड़ने लगी, जो व्यवस्थाएं समिति द्वारा की गई थी, उन्हें भी बढ़ाकर कई गुना का आयोजन संपन्न कराया गया। नगर विकास समिति थांदला द्वारा नगर परिषद थांदला के सहयोग से बीते 8 वर्षों से मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी पर्यावरण अनुकूल गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन समिति द्वारा स्थानीय नगर परिषद इनडोर स्टेडियम में किया गया।
समिति के अध्यक्ष सीमा शाह, सचिव रितेश गुप्ता, संयोजक ऋषि भट्ट, प्रशान्त उपाध्याय, मयंक पावेचा, संजय धानक, जयश्री शर्मा, संयम शर्मा ने बताया कि, बीते वर्षों में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या 100 या 150 तक रही है परंतु इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या 766 तक पहुंच गई, जोकि अपेक्षित संख्या से कहीं अधिक थी कहीं अधिक थी। प्रतिभागियों की बढ़ती हुई संख्या से समिति के सभी सदस्य अति उत्साहित रहे, आयोजन समिति का कहना है, कि बीते 8 वर्षों से जो हम पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रयास कर रहे थे उन प्रयासों में इस वर्ष बंपर सफलता मिली है, जितने प्रतिभागी हम प्रतिमा बना कर लाए हैं वह सभी अपने घरों में भी अपने द्वारा बनाई गई इन्हीं प्रतिमाओं को विराजित करेंगे जिससे बाजार से आने वाली पीओपी की प्रतिमा पर रोक लगेगी।
आयोजन को मिली जबरदस्त सराहना
आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि, मिट्टी के गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता में मैं भी सम्मिलित हुआ हूं इतनी अपार संख्या बच्चों सहित नगर वासियों का पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेम एवं गणेश उत्सव को लेकर जो उत्साह दिख रहा है। वह अविश्वसनीय है यह प्रयास है जो कि अपने चरम पर पहुंच चुका है और इसे और भी अधिक स्तरिय आयोजन में परिवर्तित करेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, गणेश मंदिर न्यास मंडल के अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय, युवा मोर्चा के प्रमुख संजय भाबर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय, पार्षद एवम राठौर समाज के वरिष्ठ लक्ष्मण राठौर, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, गौ रक्षा सेवा वाहिनी के राजू धानक, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रांजल भंसाली, उपाध्यक्ष प्रशांत पालरेचा, जनपद सदस्य यशवंत बामनीया, समाजसेवी शशिकांत बोबरा, सहित उपस्थित नगर के समाजसेवी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को संबोधित करते हुए जमकर सराहना की। साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आए प्रतिभागियों को एवं अन्य समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, भाजपा वरिष्ठ नेता विश्वास सोनी समाजसेवी किशोर पडियार भी आयोजन के सहयोगी रहे।
यह रहे विजेता
प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में बच्चों ने जबरदस्त अपना कलाकृति दिखाते हुए सुंदर गणेशा प्रतिमा का निर्माण किया, साथियों ने आकर्षक श्रंगार, मिट्टी के अलावा कागज की लुगदी, गत्ते, अनाज सहित कई पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं से गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण किया। प्रतियोगिता तीन वर्गो में रखी गई थी, जिसमें प्रथम वर्ग नर्सरी से कक्षा चौथी तक आ रहा। जिसमें प्रथम संस्कार पब्लिक स्कूल की कक्षा पहली की छात्रा अनिष्का शाहजी रही। जीतू पटेल पब्लिक स्कूल की कक्षा तीसरी की छात्रा पूजा गवली रही। तृतीय पटेल पब्लिक स्कूल की कक्षा यूकेजी की छात्रा सौरव यादव रही।
विधि वर्ग चुकी कक्षा 5 से कक्षा 8 तक का था उसमें सबसे अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम हिया प्रशांत उपाध्याय रही जो कि संस्कार पब्लिक स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा है, द्वितीय कक्षा पांचवी का है कुशाग्र नगर जो कि हिमालय पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, तृतीय अणु पब्लिक स्कूल कक्षा 8 के चित्रांश श्रीवास्तव रहे। तृतीय वर्ग जोकि कक्षा 9 से सभी के लिए ओपन था उसमें प्रथम काकनवानी के प्रीतम पंचाल रहे, जीटीए पब्लिक स्कूल के कक्षा नौवीं के छात्र पार्थ नागर रहे और तृतीय जवाहर नवोदय विद्यालय की संजना जोशी रही। जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र हितेश नायक जिन्होंने कागज की लुगदी से गणेश जी का प्रतिमा का निर्माण किया था उन्हें भी विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। समिति द्वारा जितने भी विद्यार्थियों ने किया नगर वासियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उन सभी को पुरस्कारों से प्रोत्साहित किया।
अवसर पर पार्षद आनंद चौहान, मनीराम ब्रजवासी, सुधा गुप्ता, पिंकी पाठक, दिलीप डामोर सहित बड़ी संख्या में पालक गण, मिडियाकर्मी एवं नगरवासी उपस्थित रहें। स्वागत भाषण समिति के मयंक पावेचा द्वारा, रूपरेखा अध्यक्ष सीमा शाह जी द्वारा, संचालन रितेश गुप्ता एवं आभार ऋषि भट्ट एवं प्रशांत उपाध्याय द्वारा किया गया।