
माही की गूंज, काकनवानी।
काकनवानी से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम चोखवाडा के शबरी आश्रम चोखेश्वर मंदिर से रामदेवरा के लिए निकले 80 तीर्थयात्री 800 किलोमीटर की पदयात्रा कर आज 14 दिनों में लौटे। जिनका गांव के सरपंच कछुआ डामोर, वसुनिया परिवार व समस्त ग्राम वासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। समस्त पद यात्री 12 अगस्त को सबरी आश्रम चौखेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर निकले थे जो 12 दिन में बाबा रामदेव के दर्शन कर आज चोखेश्वर मंदिर पर ही यात्रा समापन की गई। यात्रा समापन के पश्चात समस्त भक्त गण शिव मंदिर प्रांगण में बैठ भजन कीर्तन कर उपस्थित वरिष्ठ जनों ने यात्रा कर पधारे सभी यात्रियों को बहुत-बहुत बधाई दी।
इस दौरान गांव के सरपंच कछुआ डामोर ने उपस्थित ग्रामवासी एवं यात्रियों को बताया कि, ऐसी ही धर्म की गंगा हमेशा बहती रहना चाहिए। हमें हमारे धर्म पर चलकर धर्म का कार्य करते रहना चाहिए। हमें किसी भी लालच में आकर हमारे धर्म से हटकर किसी और धर्म को नही अपनाना चाहिए। मैं हमेशा सभी ग्राम वासियों के सहयोग से जहां-जहां भी धार्मिक आयोजन होते है वहां हम लोग तन मन और धन से पूरा-पूरा सहयोग करेंगे। हमेशा सभी लोगों के सहयोग से गांव का विकास एवं सभी लोगों का हर तरह से सहयोग करता रहूंगा। किसी भी तकलीफ में मैं हर पल तैयार रहूंगा।