माही की गूंज, उज्जैन।
भगवान महाँकाल की शाही सवारी शाही ठाठ बाट से निकली। लाखों लोगों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने इंतजाम किए और शाही सवारी में शामिल होने वाली भजन मंडली और अखाड़ों को लेकर स्वागत मंच में लोगों की संख्या को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी। उन्हें भजन मंडली में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने अनुमति जारी की गई थी। बडनगर से महाकाल सेना भक्त मंडल प्रमुख पंकज मोरवाल, उपप्रमुख अंकित राठौड, विनायक ठाकुर, मंडल के मार्गदर्शक रघुनाथ भंडारे के नेतृत्व में महाकाल प्रबंध समिति की गाइड लाइन के अनुसार शामिल किया। जिसमें झाझ डमरु इत्र की बौछार बोल बम के जयकारों के साथ उज्जैन की जनता को मग्नमूंद किया। मंच के माध्यम से महाकाल सेना के राष्ट्रीय प्रमुख पंडित महेश पुजारी के द्वारा बडनगर से सम्मिलित हुई मंडली के प्रमुख पंकज मोरवाल का साफा श्रीफल देकर स्वागत किया, आभार कांतिलाल बारोड़ द्वारा माना गया।