माही की गूंज, थांदला।
समीपस्थ ग्राम देवीगढ़ स्वयंभू माता मंदिर छोटा पावागढ़ के मेला मैदान में गत श्रावण पूर्णिमा को प्राचीन वटवृक्ष के धराशाई हो जाने से उसी स्थान पर दूसरा वटवृक्ष ट्रांसप्लांट किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर सेवा समिति के मुख्य सेवादार एवं जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि, धराशाई हुआ वटवृक्ष के नीचे मेले के दौरान गर्मी के समय में हजारों लोग व्यापारी छांव का लाभ उठाते थे।
वट वृक्ष के धराशाई होने पर ग्रामवासी चिंतित थे एवं दूसरे वट वृक्ष की तलाशी कर रहे थे। पता चला कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला के नव निर्माणाधीन कार्यालय स्थल पर करीब 15 में 20 वर्ष पुराना वटवृक्ष हटाया जाना है। इस संबंध में पार्षद रोहित बैरागी व श्री अरोड़ा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना से संपर्क स्थापित किया। जिन्होंने उक्त वटवृक्ष को ट्रांसप्लांट किए जाने के लिए सहमति स्वीकृति देते हुए आवश्यक निर्देश दिए थे।
सोमवार को ग्राम पंचायत देवीगढ़ के सरपंच राजेश बामणिया, उपसरपंच तगा सिंगारिया द्वारा ग्राम वासियों के साथ जेसीबी मशीन की सहायता से विशाल वटवृक्ष को निकलवाकर मेला मैदान में उसी स्थान पर पंडित चेतन आचार्य के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार पूजन विधि के साथ ट्रांसप्लांटेशन किया गया।
इस अवसर पर ग्राम वासी शब्बू भूरिया, ग्राम पटेल गोपाल सिंगार, मंदिर पुजारी एवं सिंघाड़िया परिवार प्रेम, सुभाष, मुकेश सिंगार, विलेज सिंगार, शेतान सिंगार, सामाजिक कार्यकर्ता समर्थ उपाध्याय, अक्षय पाटीदार, पंकज चौहान, भूषण भट्ट, मान सिंह भूरिया, बहादुर चरपोटा पूर्व सरपंच बाबू चौहान, रत्ना चौहान, रितु कटारा, राकेश चरपोटा, सेतिया भगत द्वारा विशेष सहयोग किया गया।