Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

दो मासक्षमण तपस्वियों का किया बहुमान
20, Aug 2022 3 years ago

image

राखी व्होरा व सूरजमल श्रीमाल के मासक्षमण तप के पारणें

तप करने में भी सभी जीव स्वतंत्र नही है- चन्द्रेशमुनि

माही की गूंज, थांदला। 

        मासक्षमण तप अभिनन्दन के अवसर दुर्लभ ही होतें है लेकिन इस चातुर्मास काल में 4 मासक्षमण तप पूर्ण हो चुके है। थांदला नगर में आज राखी नितेश व्होरा तो एक दिन पूर्व श्रावक वर्ग से एक मात्र तपस्वी सूरजमल श्रीमाल के दीर्घ मासक्षमण तप की पूर्णाहुति पर जयकार यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा तपस्वियों के निज निवास तप व तपस्वी के जयकारें लगाते हुए स्थानीय पौषध भवन पहुँची जहाँ विराजित संत पूज्य श्री चन्द्रेशमुनिजी म. सा. ने तप अनुमोदना करते हुए कहा कि, नरक तिर्यंच के जीव पराधीन है इसलिए तपस्या करने में स्वतंत्र नही है वही मनुष्य में भी जीव आदि व्याधि उपाधि से पीड़ित है इसलिए तपस्या करने में वे भी परतंत्र है। जीव में जब धर्म व ज्ञान वृद्धि  होती है तो वह मोक्ष मार्ग का अनुसरण करता हुआ तपस्या में प्रवृत्त होता है। उन्होने कहा कि, सम्यग तप जीव को देवलोक के सुख तो दिलाता ही है वही एक से लेकर 5 भव में मोक्ष का शाश्वत सुख भी दिला देता है। पूज्य श्री सुयशमुनिजी म.सा. ने कहा कि, तपस्या करने से विपुल कर्मों की निर्जरा होती है। पुण्योदय से जीव को अनुकूलता मिलती है, यदि वह इसका लाभ तपस्या करने में उठा लेता है तो मनुष्य जन्म को सफल बना लेता है। इस अवसर पर तप अनुमोदना में स्तवन के माध्यम से भाव अभिव्यक्त करते हुए पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. ने कहा कि, जिनका जीवन सरल होता है व धर्म की ललक जिनमें होती है वही गुरुवाणी को आत्मसात कर तपस्या करता है। दोनों तपस्वियों ने पँचरगी में नाम लिखाकर अपना तप आगे बढाया और आज मासक्षमण करके जिन शासन व अपने कुल का गौरव बढ़ाया है, पूज्या श्री ने उनके तप की खूब खूब अनुमोदना की। इस अवसर पर व्होरा व श्रीमाल परिवार व रिश्तेदारों ने भी अपनी भावना व्यक्त करते हुए तप व तपस्वियों के गुणगान किये। श्रीसंघ अध्यक्ष ने चातुर्मास काल से ही तपस्या में लीन सभी तपस्वियों का संघ कि ओर से शाब्दिक गुणगान किया धर्म सभा का संचालन सचिव प्रदीप गादिया ने किया।

संघ ने किया तपस्वियों का बहुमान

        तप अनुमोदना की जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि, जिन शासन व संघ का गौरव बढाने वालें तपस्वियों का श्रीसंघ के साथ वीरमाता चंद्रकांता रुनवाल, प्रकाशचंद्र घोड़ावत परिवार, तारा बहन भंसाली परिवार, कनकमल गादिया परिवार, समरथमल एवं नगीनलाल शाहजी परिवार द्वारा भी बहुमान किया जा रहा है। इसी कड़ी में सूरजमल श्रीमाल, राखी बहन व्होरा के साथ 12 बेला व 1 तेले तप की आराधना करने पर श्रीमती रीता व्होरा, चौलें-चौलें तप के तपस्वी कु. प्रिया व्होरा व अमिता प्रदीप गादिया का भी श्रीसंघ द्वारा तप की बोली लगाकर बहुमान किया गया। तप अभिनन्दन में मूर्तिपूजक संघ, तेरापंथ संघ, रोटरी क्लब व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, विश्वास सोनी आदि के साथ अन्य संस्थाओं द्वारा भी बहुमान किया जा रहा है। सभी तपस्वियों को श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष नगीनलाल शाहजी, महेश व्होरा, रमेश चौधरी, भरत भंसाली, ललित जैन नवयुवक मंडल पदाधिकारी रवि लोढ़ा, अखिलेश श्रीमाल, संदीप शाहजी, सुधा शाहजी, अनुपमा श्रीमाल, किरण श्रीमाल आदि द्वारा संघ की माला पहनाकर शाल ओढ़ाई गई। दोनों ही परिवार द्वारा तप अनुमोदना में चौवीसी का आयोजन साधर्मिक सेवा लाभ लेते हुए क्रमशः स्वामीवत्सल्य का आयोजन किया गया व प्रवचन प्रभावना भी वितरित की गई।



माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |