माही की गूंज, थांदला।
वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्त अंक प्राप्त करने वाले गवली समाज के विद्यार्थियों को जन्माष्टमी के उपलक्ष में सांवलिया सेठ मंदिर समिति एवं गवली समाज थांदला द्वारा गवली समाज युवा संघ मध्य प्रदेश की ओर से प्राप्त थांदला में प्रतिभाओं की सूची के अनुसार प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए करते हुए राधे कृष्ण का रुपट्टा गले डालकर प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रतिभाओं में कक्षा दसवीं में सुमित सचिन बृजवासी 89.9 प्रतिशत एवं शशांक राजेंद्र मौर्य ने 87.9 प्रतिशत तथा चेतन गोपाल बृजवासी 12वीं में 70.6 प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साथ ही गवली समाज झाबुआ से पधारे कुंदन सतोगिया एवं राकेश हिनवार द्वारा झाबुआ के चार विद्यार्थियों का भी सम्मान थांदला में ही किया गया। वर्ष 2019 में महेंद्र पिता राजेंद्र मोरिया झाबुआ जिले में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे, जिनका मध्य प्रदेश की मेरिट सूची में भी 11वां स्थान था उनका भी समाज द्वारा विशेष सम्मान राधे कृष्ण का रुपट्टा गले डालकर किया गया। इन बच्चों द्वारा अपने कैरियर के प्रति की सजगता और पूर्ण विश्वास है। जिससे यह निश्चित ही भविष्य में अपने माता-पिता, समाज एवं शहर का नाम गौरवान्वित करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में समाज के मुखिया मन्नू पटेल, वरिष्ठ सदस्य भैरूलाल मेहता, मुन्ना लाल मेहता, अकीरा मेहता, राजेंद्र मोरिया, मुकेश मोरिया, जितेंद्र मोरिया, सचिन पटेल, पवन पटेल, शेखर पटेल, पप्पू पटेल, अनिल मेहता, मुकेश दुबेला उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा आयोजन एवं संचालन दिनेश मौर्या द्वारा किया गया।